रउता बांध के समीप ढाई लाख की लूट का मामला
Advertisement
लुटेरों की पहचान में जुटी पुलिस
रउता बांध के समीप ढाई लाख की लूट का मामला जगदीशपुर : भागलपुर-दुमका मार्ग पर रउता बांध के समीप रविवार की देर शाम हार्डवेयर दुकान के कर्मी से हुई ढाई लाख लूट के मामले के खुलासे के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस जगदीशपुर और रजौन इलाके में सक्रिय अपराधियों की कुंडली खंगाल […]
जगदीशपुर : भागलपुर-दुमका मार्ग पर रउता बांध के समीप रविवार की देर शाम हार्डवेयर दुकान के कर्मी से हुई ढाई लाख लूट के मामले के खुलासे के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस जगदीशपुर और रजौन इलाके में सक्रिय अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है. टावर लोकेशन का सहारा लिया जा रहा है. छानबीन मे रजौन पुलिस भी सहयोग कर रही है . बता दें कि रविवार की देर शाम भागलपुर के शाह मार्केट स्थित मां अंबे हार्डवेयर दुकान के कर्मी आलोक सिंह तथा रूपेश कुमार से छह हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रउता बांध के समीप ढाई लाख रुपये लूट लिये थे. इस दौरान अपराधियों ने दोनों को पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया था.
रजौन क्षेत्र में सक्रिय है गिरोह
पुलिस सूत्रों के अनुसार रजौन क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का एक गिरोह सक्रिय है जो रेकी कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस घटना से पहले भी गिरोह द्वारा लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आयी है. उस गिरोह के अलावा और भी कई गिरोहों पर पुलिस की नजर है.
कई बिंदुओं पर की जा रही जांच : पुलिस घटना से संबंधित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. लूट की घटना को अंजाम देने से पहले कहां से रेकी शुरू की थी. लूट की घटना के बाद मां अंबे हार्डवेयर दुकान के कर्मी आलोक सिंह व रूपेश कुमार ने बताया था कि दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पुनसिया से ही पीछा किया था. सवाल यह है कि लूटेरों को कैसे पता चला कि दुकान के कर्मी आज दुकानदारों से कलेक्शन के लिये पहुंच रहे हैं. हार्डवेयर दुकान के मालिक राकेश कुमार ने पुलिस को घटना के बाद बताया था उनके कर्मी प्रत्येक रविवार को कलेक्शन के लिए गोराडीह के रास्ते धोरैया, बौंसी, बाराहाट आदि जगहों पर जाते हैं. इससे यह प्रतीत होता है कि अपराधियों ने कर्मियों के आने जाने की समुचित जानकारी एकत्रित कर रखी थी.
कहते हैं इंस्पेक्टर : इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अनुसंधान जारी है. जल्द ही पुलिस किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement