पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक सीके अनिल सामने नहीं आये हैं. एसआइटी की नोटिस के बाद भी वह अंडरग्राउंड हैं. एसआइटी सीधे तौर पर उन्हें पेपर लीक मामले में आरोपी नहीं मानती है, लेकिन जिस तरह से सीके अनिल अपने आप को छुपाये हुए हैं उससे भूमिका को लेकर सवाल खड़े होते हैं. हालांकि आइएएस सुधीर कुमार के आवेदन पर सीके अनिल ने फर्जी हस्ताक्षर बनाया था, यह बात वह स्वीकार कर चुके हैं. एसआइटी का कहना है कि उनसे कुछ सवाल किये जाने हैं, पर वह सामने नहीं आ रहे हैं. वह ड्यूटी से अनुपस्थित हैं और अवकाश भी नहीं लिये हैं.
एफएसल रिपोर्ट जल्द भेजने के लिए एसआइटी ने किया पत्राचार
बीएसएससी मामले में एफएसएल से रिपोर्ट मंगाने को लेकर एसआइटी ने पत्राचार किया है. कोशिश है कि चार्जशीट किये जाने से पहले एफएसएल रिपोर्ट एसआइटी को मिल जाय. एसआइटी चार्जशीट के साथ रिपोर्ट को कोर्ट को सौंपना चाहती है. लेकिन अभी एफएसएल की जांच पूरी नहीं हुई है. रिपोर्ट के लिए इंतजार करना होगा.
अब तक नहीं हो सकी तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी
एसआइटी जिन तीन लोगों को तलाश रही है उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. खोजबीन जारी है. कई लोगों से पूछताछ भी हुई है लेकिन सटीक लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रहा है. सूत्रों की मानें तो जिनकी तलाश हो रही है वह पेपर लीक कराने में शामिल रहे हैं और सुधीर कुमार के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. इसके अलावा भी कुछ लोगों की तलाश चल रही है लेकिन एसआइटी इस पर कुछ नहीं बोल रही है.