23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहरमा में 52 घंटे से ब्लैक आउट

संकट . आंधी के बाद शनिवार शाम से गुल है बिजली लोगों में विभाग के खिलाफ भड़क रहा गुस्सा मोबाइल चार्ज करने बाराहाट जा रहे ग्रामीण विभाग का दावा : शीघ्र दुरुस्त होगी आपूर्ति मेहरमा : मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में 52 घंटे से ब्लैक आउट है. इस कारण मेहरमा वासियों में आक्रोश बढ़ रहा है. […]

संकट . आंधी के बाद शनिवार शाम से गुल है बिजली

लोगों में विभाग के खिलाफ भड़क रहा गुस्सा
मोबाइल चार्ज करने बाराहाट जा रहे ग्रामीण
विभाग का दावा : शीघ्र दुरुस्त होगी आपूर्ति
मेहरमा : मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में 52 घंटे से ब्लैक आउट है. इस कारण मेहरमा वासियों में आक्रोश बढ़ रहा है. बिजली व्यवस्था काफी लचर होने के कारण लोगों में नाराजगी है. कभी भी विभाग पर गुस्सा फूट सकता है. लोगों ने बताया कि भीषण गरमी में बिजली नहीं रहने से मन अशांत हो जाता है. अगर यही स्थिति रही तो कभी भी लोग सड़क पर उतर कर विभाग का घेराव करने को विवश होंगे. बता दें कि 33 हजार मेन लाइन में फॉल्ट होने के कारण शनिवार शाम से ही बिजली आपूर्ति बाधित है. बच्चों की पढ़ाई बरबाद हो रही है. मोबाइल चार्ज नहीं होने से परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
क्या कहते हैं ग्रामीण : ग्रामीण श्रवण कुमार, मनोज कुमार दुबे, मयंक कुमार, गंगाधर चौधरी, संजय सिन्हा, धनंजय कुमार, मनोज कुमार आदि बताया कि मेहरमा के लोगों को बिजली रुला रही है. अगर यही हाल रहा तो लोगों को विभाग का घेराव करने को मजबूर होना पड़ेगा. ग्रामीणों ने डीसी से विभाग पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें