सरायकेला : एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में लावालौंग प्रखंड के बीडीओ अफताब आलम की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अपने बांह में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. एडीसी कुंज बिहारी पांडे ने बताया कि झारखंड प्रशासनिक पदाधिकारी संघ की विगत दिनों बैठक हुई थी. जिसमें एसीबी द्वारा बीडीओ की गिरफ्तारी के विरोध में काली पट्टी बांध कर विरोध करने का निर्णय लिया गया था. उसी निर्णय के आधार पर सोमवार को काली पट्टी बांध कर विरोध किया गया.
उन्होंने कहा कि एसीबी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों को जबरन फंसा कर वाहवाही लुटने का काम कर रही है. बीडीओ की गिरफ्तारी के खिलाफ झासा के केंद्रीय कमेटी के निर्णय के अनुसार आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सरायकेला एसडीओ संदीप दूबे, बीडीओ पूनम अनामिका नाग, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, बीडीओ साइमन मरांडी व अन्य उपस्थित थे.