7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह आज

बहरागोड़ा. सैरात मैदान में ‘आशीर्वाद’ कार्यक्रम बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान से सटे सैरात मैदान में 18 अप्रैल (4 वैशाख) को ‘आशीर्वाद’ कार्यक्रम के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा. इसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. यहां 20 जोड़ों का अलग-अलग मंडप में विवाह होगा. बहरागोड़ा विस की जनता इस अनोखे […]

बहरागोड़ा. सैरात मैदान में ‘आशीर्वाद’ कार्यक्रम

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान से सटे सैरात मैदान में 18 अप्रैल (4 वैशाख) को ‘आशीर्वाद’ कार्यक्रम के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा. इसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. यहां 20 जोड़ों का अलग-अलग मंडप में विवाह होगा. बहरागोड़ा विस की जनता इस अनोखे विवाह का गवाह बनेगी. आशीर्वाद के संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूमि राजस्व सह खेल और संस्कृति मंत्री अमर बाउरी होंगे. विशिष्ट अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो,
भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, धर्म जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री विजय घोष होंगे. अमर बाउरी हेलीकॉप्टर से 11.30 बजे आयेंगे. दोपहर 3.30 बजे लौट जायेंगे.
कार्यक्रम में 20 जोड़ों की शादी कराने के लिए 20 पुरोहित होंगे. वर-वधू को उपहार दिये जायेंगे. वर-वधू के सम्मान में शाम को मुंबई के गायक विनोद राठौर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. दोपहर में प्रीतिभोज आयोजित होगा. कन्याओं को 10 किलो लड्डू के साथ विदाई दी जायेगी. 20 वर अपने बारातियों के साथ वीणापानी स्टेडियम में ठहरेंगे. वहां से गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली जायेगी.
सोमवार को आशीर्वाद के संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने पंडाल का जायजा लिया. उन्होंने सदस्यों के साथ बैठक कर अपनी जिम्मेवारी निभाने की बात कही. डॉ गोस्वामी ने कहा कि विवाह कार्यक्रम कैशलेस और पॉलीथिन मुक्त होगा. उन्होंने कहा कि स्टॉल लगा कर बैंक के कर्मियों को बैठाया जायेगा, ताकि उपहार देने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसके लिए बैंक ऑफ इंडिया शाखा में खाता खोलवाया गया है. तीन-चार जगहों पर पेयजल की व्यवस्था रहेगी. मौके पर चंडी चरण साव, बाप्तु साव, अपु पाल, स्वपन अधिकारी, राधा गोविंद भोक्ता, रतन पैड़ा, कुणाल सीट, चंदन सीट, कौशिक माइती, राज कुमार कर, हेमकांत भुइयां, आशीष गिरी, मानिक राय, यादव पात्र, देबू सीट आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें