10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह 7.45 बजे सीएम शुरू करेंगे पदयात्रा

शताब्दी समारोह. गांधी स्मृति समारोह की सारी तैयारियां पूरी, पहुंचे सीएम सबकी सुविधाओं का रखा गया है ख्याल मोतिहारी : शहर के गांधी मैदान में मंगलवार को आयोजित गांधी स्मृति समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और स्थल सजधज कर तैयार हो गया है. भव्य स्टेज बनाया गया है कार्यक्रम व सभा […]

शताब्दी समारोह. गांधी स्मृति समारोह की सारी तैयारियां पूरी, पहुंचे सीएम

सबकी सुविधाओं का रखा गया है ख्याल
मोतिहारी : शहर के गांधी मैदान में मंगलवार को आयोजित गांधी स्मृति समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और स्थल सजधज कर तैयार हो गया है. भव्य स्टेज बनाया गया है कार्यक्रम व सभा स्थल पर किसी तरह की परेशानी न हो, इस बाबत विशेष ध्यान दिये गये हैं़ दर्शकों को बैठने में किसी तरह की समस्या न हो, इसका भी ख्याल रखा गया है. विशिष्ट समूहों यथा गणमान्य व्यक्तियों, पदाधिकारियों, महिलाओं व मीडियाकर्मियों के लिए अलग-अलग बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी है.
विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये हैं 91 स्टॉल : गांधी मैदान में सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं के प्रति जनता को जागरूक करने व उसकी जानकारी देने के लिए करीब 91 स्टॉल लगाये गये है. कपड़ा बैंक, आपदा प्रबंधन, महिला हेल्पलाइन, आइसीडीएस, सर्वधर्म समाज, शिक्षा कल्याण, बाल संरक्षण इकाई,महात्मा गांधी से संबंधित सीडी व उत्पाद विभाग, जीविका, स्वच्छता, मनरेगा, रंजीत मशन, मधुबनी पेंटिंग, पर्यटन विभाग, रणजीत मिशन तुरकौलिया, बुक स्टॉल मोतिहारी व पटना द्वारा स्टॉल लगाया गया है. सबसे अधिक स्टॉल स्टॉल स्वास्थ्य विभाग का है.
चंद्रहिया गांधी स्मारक परिसर से निकलेंगे सीएम : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर चंद्रहिया गांधी स्मारक परिसर से 18 अप्रैल की सुबह 7:45 बजे से सीएम नीतीश कुमार की पदयात्रा शुरू होगी. इसको लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.
गांधी स्मृति यात्रा को लेकर पिछले करीब एक माह में अधिकारियों का लगातार आना जाना लगा है. प्रशासन के द्वारा रंग-रोगन, सड़क, सुरक्षा आदि पर पैनी नजर बनी हुई है. सड़कों पर भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूर्वाह्न छह बजे से 10 बजे तक पीपराकोठी से मोतिहारी के बीच राजमार्ग 28 से आने-जाने वाले आम परिचालन पर रोक लगा दी है. साथ ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. स्मृति यात्रा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7: 30 बजे चंद्रहियां पहुंचेंगे और वे 7:32 बजे बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
उसके बाद शिलापट्ट का लोकार्पण व पौधारोपण करेंगे. 7: 45 से चंद्रहिया गांधी स्मारक से पदयात्रा आरंभ करेंगे. चंद्रहिया से मोतिहारी के बीच राजमार्ग पर जगह जगह पंडाल बनाया गया है, जहां पेयजल, चिकित्सा आदि के इंतजाम किये जा गये हैं. जगह-जगह तोरण द्वार बनाया गया है. वही स्थानीय स्तर के लोग भी चंद्रहिया से आरंभ होने वाले पदयात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें