22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : चाय दुकानदार पर बम से हमला, जख्मी

देवघर : शहर के हाथी पहाड़ के समीप बंधा इलाके में रात्रि करीब 9:30 बजे बम के धमाके से इलाके में दहशत फैल गया. घटना में बंधा बेरागी टोला निवासी चाय दुकानदार अनाथ दास घायल हो गया. बताया जाता है कि घटना के पूर्व रात्रि करीब नौ बजे शहीद आश्रम मोड़ स्थित अपनी चाय दुकान […]

देवघर : शहर के हाथी पहाड़ के समीप बंधा इलाके में रात्रि करीब 9:30 बजे बम के धमाके से इलाके में दहशत फैल गया. घटना में बंधा बेरागी टोला निवासी चाय दुकानदार अनाथ दास घायल हो गया. बताया जाता है कि घटना के पूर्व रात्रि करीब नौ बजे शहीद आश्रम मोड़ स्थित अपनी चाय दुकान बंद कर अनाथ साइकिल द्वारा घर लौट रहा था. बाजार समिति होकर वह हाथी पहाड़ के समीप बंधा फिल्ड पहुंचा ही था कि अंधेरे से दो युवक उसके पास पहुंचे और बम से हमला कर दिया.

सिर को बनाया था निशाना : बम उसके सिर पर निशाना कर मारा गया था किंतु लगा नहीं. बम का छींटा उसके दाहिने हाथ की केहुनी व पेट के हिस्से में लगा, जिससे वह जख्मी हो गया.
चाय दुकानदार पर…
साइकिल से गिर पड़ा, किंतु वह दौड़कर भागने लगा. भागने के क्रम में उसने जान बचाने के लिए चिल्लाया भी. इस क्रम में उसकी साइकिल एक तरफ गिर गयी व दूसरी तरफ चप्पल.
दिखायी जांबाजी, बचाई अपनी जान
पीछे से अंधेरे में दो लोगों को भी अपने पीछे उसने दौड़ते देखा. बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी. आगे वह भागता रहा. करीब 100 मीटर आगे एक घर के पास पहुंचा. उसकी आवाज सुनकर उक्त घर वाले निकले. घटना की जानकारी पाकर उसने अनाथ के पुत्रों व परिजनों को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुत्र समेत दर्जनों मुहल्लेवासी दौड़कर अनाथ के पास आये और उसे सीधे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. घटना में अनाथ के कमीज का काफी हिस्सा बम के छींटे से झुलस गया है. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी है. घटना की सूचना पाते ही एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, एएसआइ जेपी पांडेय, अजय कुमार वर्मा सशस्त्र बलों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे.
अनाथ से घटना की जानकारी लेने के बाद वे लोग सीधे घटनास्थल का मुआयना करने गये. उधर सूत्रों की मानें तो अनाथ बंधा मौजा का रैयत है. मुहल्ले में उसकी पुश्तैनी जमीन है. घटना को जमीन विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. जानकारी हो कि इसी मुहल्ले के समीप करीब डेढ़ साल पूर्व छीट करनीबाग मुहल्ले में जमीन विवाद में बदली देवी की भी बम मारकर हत्या कर दी गयी थी.
अज्ञात लोगों ने चाय दुकानदार को बम मारकर घायल कर दिया है. फिलहाल घटना के बारे में वह कुछ नहीं बता रहा है. 43 साल से वह शहीद आश्रम मोड़ पर चाय दुकान चला रहा है. किसी से दुश्मनी की बात नहीं कह रहा है. छानबीन जारी है, बहुत जल्द घटना के कारणों व हमलावरों का पता लगा लिया जायेगा.
– दीपक कुमार पांडेय, एसडीपीओ देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें