Advertisement
नामकुम के बिजली उपभोक्ता परेशान
रांची : नामकुम ग्रिड से नियमित शाम में छह से रात नौ बजे तक लाइन के ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हैं. पिछले कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है. पतरातू की यूनिट नंबर दस के बंद होने के बाद से ही यह समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस ट्रिपिंग के कारण टाटीसिल्वे, खेलगांव, सिल्ली, […]
रांची : नामकुम ग्रिड से नियमित शाम में छह से रात नौ बजे तक लाइन के ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हैं. पिछले कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है. पतरातू की यूनिट नंबर दस के बंद होने के बाद से ही यह समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस ट्रिपिंग के कारण टाटीसिल्वे, खेलगांव, सिल्ली, विकास सहित अन्य फीडरों के उपभोक्ता को बाधित बिजली दी जा रही है. वहीं दिन में अौसतन एक घंटा से अधिक बिजली बाधित हो रही है.
मालूम हो कि नामकुम ग्रिड में हर दिन शाम में वोल्टेज 112-113 केवी वोल्ट तक पहुंच जा रहा है. जिस कारण सिस्टम को बचाने के लिए यह
कटौती की जा रही है. कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन से भी शाम में 6.45 से नौ बजे तक बिजली की कटौती के कारण कोकर, ढेलाटोली व अन्य फीडर से बिजली की कटौती एचटीआई फीडर के जुड़े उपभोक्ता को बाधित बिजली मिली. वहीं रानी बगान व लालपुर फीडर से स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण थोड़ी देर के लिए बिजली बंद रही. रांची के कई अन्य इलाकें में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण थोड़ी देर के लिए बिजली बाधित हुई .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement