23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीह बुचौली में गोली मार हत्या

दुखद. जंदाहा में पूर्व की रंजिश में िदया गया घटना को अंजाम गोली मारने के बाद भी अपराधियों ने कुल्हाड़ी से सिर व गरदन पर किया वार जंदाहा : रविवार की देर रात जंदाहा थाने के डीह बुचौली गांव में पूर्व की दुश्मनी को लेकर एक महिला डीलर के पति को गोली मार कर उसकी […]

दुखद. जंदाहा में पूर्व की रंजिश में िदया गया घटना को अंजाम

गोली मारने के बाद भी अपराधियों ने कुल्हाड़ी से सिर व गरदन पर किया वार
जंदाहा : रविवार की देर रात जंदाहा थाने के डीह बुचौली गांव में पूर्व की दुश्मनी को लेकर एक महिला डीलर के पति को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतक बिंदेश्वर राम की पत्नी हेमंती देवी द्वारा पुलिस को दिये गये बयान में बताया गया है कि रविवार की रात उनके पति अपनी बाइक से महिसौर निवासी भुगेश्वर राम एवं डीह बुचौली निवासी किशुन राम के साथ जंदाहा से वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच जैसे ही वे डीह बुचौली बिंद टोला फुल बरम के निकट पहुंचे.
वहां पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने गेहूं का बोझा रख कर सड़क को अवरुद्ध कर रखा था. मृतक की पत्नी ने अपने बयान में बताया कि जैसे उसके पति अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे कि पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने भुगेश्वर राम एवं किशुन राम के सामने ही उसके पति की गोली मार कर हत्या कर दी. पत्नी ने पुलिस को बताया कि डीह बुचौली निवासी रामदेवराम, मुन्नीलाल राम, धनवंती देवी एवं मीना देवी ने ताबड़तोड़ गोली चला कर उनकी हत्या कर दी. जब इससे भी मन नहीं भरा, तो अपराधियों ने कुल्हाड़ी से सिर एवं गरदन पर प्रहार कर बुरी तरह से काट कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.
बताया गया है कि घटना से पहले भी अभियुक्तों द्वारा बार-बार हत्या कर टुकड़े-टुकड़े काट देने की धमकी अभियुक्तों की ओर से दी जाती थी. स्थानीय लोगों में इस बात की भी चर्चा हो रही थी कि मृतक राजापाकर के किसी कॉलेज में राजनीति शास्त्र का शिक्षक था. उन्हें पांच पुत्री एवं एक पुत्र है. घटना के पीछे पूर्व दुश्मनी बतायी गयी है. इस संदर्भ में चार नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 56/17 के तहत प्राथमिकी सोमवार को दर्ज की गयी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. गमजदा पत्नी रह-रह कर बेहोश हो रही थी. उसे आस -पड़ोस की महिलाएं तसल्ली दे रही थी.
मृतक की पांच पुत्रियों में से दो की शादी हो चुकी है. तीन पुत्री बीए की पढ़ाई कर रही हैं. वही, पुत्र हाजीपुर में रह कर पढ़ाई कर रहा है. घटना की सूचना पर सैकड़ों करीबी लोगों ने पहुंच कर रोते- बिलखते परिजनों को सांत्वना दी.
ग्रामीणों ने घटना की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भी की है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. आसपास के गांवों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है. आसपास के गांवों के ग्रामीणों के बीच इस बात की भी चर्चा है कि मृतक का काफी दिनों से नक्सली गतिविधियों से संबंध था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें