नयी दिल्ली : अधिसूचना जारी होने के साथ ही विवादों में घिरे इस बार के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में अजीब तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. इस समय देश में अपने चरम पर पहुंच चुके राष्ट्रवाद और धार्मिक भावना को भुनाने में इस चुनाव के प्रत्याशी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं. इसी का नतीजा है कि इस बार के चुनाव में प्रत्याशी अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब और पैसे का इस्तेमाल करने के बजाय धार्मिक आस्था और भावनाओं से जुड़ी चीजें वितरित कर रहे हैं. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इस बार के चुनाव में तुलसी का पौधा और चीन से मंगायी गयी कुरान बांटे जा रहे हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में जदयू नेता बहा रहे पसीना
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, एमसीडी चुनाव के कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने मुस्लिम मतदाताओं के बीच बांटने के लिए चीन से कुरान मंगावायी है. ऐसे उम्मीदवारों का कहना है कि उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं को बांटने के लिए चीन से कुरान मंगवायी हैं. उनका कहना है कि जिनके घरों में कंप्यूटर या लैपटॉप हैं, उनके लिए पेन ड्राइव मंगवायी गयी हैं. इन पेन ड्राइव्स के अंदर कुरान की सभी आयतें हैं. इन्हें भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच बांटा जायेगा.
इतना ही नहीं, हिंदू बहुल इलाकों के कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जो हिंदू मतदाताओं को रिझाने के लिए छोटे और पेंट किये गये गमलों में तुलसी का पौधा लगाकर लोगों के घरों में बंटवा रहे हैं. इस तुलसी के पौधे के गमले पर उम्मीदवार अपना स्टिकर भी चिपकाये हुए हैं. चूंकि किसी भी घर में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है, इसलिए यह अंदाज महिलाओं को भी काफ़ी पसंद आ रहा है. ऐसे उम्मीदवारों का कहना है कि तुसली के इन पौधों की कीमत भी केवल 30 रुपये के आसपास पड़ रही है.