13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन की गिरफ्तारी के लिए परेशान रही पुलिस

बक्सर/राजपुर : राजपुर प्रखंड के लक्ष्मण डेरा गांव में हुए ट्रिपल मर्डर और अपराधियों द्वारा की गयी अंधाधुंध फायरिंग की गूंज अभी उनके कानों में गूंज रही है. ग्रामीण तीन दिन बाद भी पूरी तरह से दहशत में हैं. हालांकि ग्रामीणों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस गांव में कैंप की हुई है. इसके […]

बक्सर/राजपुर : राजपुर प्रखंड के लक्ष्मण डेरा गांव में हुए ट्रिपल मर्डर और अपराधियों द्वारा की गयी अंधाधुंध फायरिंग की गूंज अभी उनके कानों में गूंज रही है. ग्रामीण तीन दिन बाद भी पूरी तरह से दहशत में हैं. हालांकि ग्रामीणों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस गांव में कैंप की हुई है. इसके साथ ही गांव में हर आने जानेवाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ग्रामीण अनहोनी की आशंका से डरे और सहमे हुए हैं. संतोष राजभर, मनोज कुमार और राम वचन राजभर की हत्या के

मामले में सुरेश राजभर के भाई चंदन राजभर उर्फ मुन्ना राजभर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. लेकिन, मुन्ना राजभर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसके साथ ही पुलिस ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. गिरफ्तारी को लेकर एएसपी शैशव यादव के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है. इसके साथ ही टीम उत्तरप्रदेश पुलिस के भी संपर्क में है. पुलिस की मानें, तो हत्या के बाद से मुन्ना उत्तरप्रदेश निकल गया है.

आधुनिक अनुसंधान का पुलिस ले रही सहारा : राजपुर हत्याकांड के नामजद आरोपित और अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस आधुनिक अनुसंधान का सहारा ले रही है, ताकि जल्द-से-जल्द घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके. सुरेश राजभर की हत्या के बाद से उसका भाई मुन्ना ने बागी मोरचा का कमान संभाल लिया है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. लक्ष्मण डेरा गांव में तीन दिनों से कैंप किये हुए हैं पुलिस के जवान
अनहोनी की आशंका से दहशत में हैं ग्रामीण
शाम होते बंद हो जा रहे घरों के दरवाजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें