20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन संबंधी विवाद में झोंपड़ी में आग लगायी

हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के सिंगारपट्टी में झोंपड़ी में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार, दो व्यक्तियों में जमीन के दखल-कब्जा का लेकर पूर्व से विवाद चला रहा था. सिंगारपट्टी मठिया के महंत स्वामी अभ्यानंद गिरि ने सिंगारपट्टी गांव निवासी रामप्रवेश महतो व लक्ष्मी साह दोनों […]

हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के सिंगारपट्टी में झोंपड़ी में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार, दो व्यक्तियों में जमीन के दखल-कब्जा का लेकर पूर्व से विवाद चला रहा था. सिंगारपट्टी मठिया के महंत स्वामी अभ्यानंद गिरि ने सिंगारपट्टी गांव निवासी रामप्रवेश महतो व लक्ष्मी साह दोनों का मठिया की लगभग चार कट्ठा जमीन का पेपर बना दिया. उस जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था.

जमीन संबंधी मुकदमा सीवान कोर्ट में दोनों पक्षों से चल रहा है. इसी बीच कुछ माह पहले राम प्रवेश महतो ने उस जमीन पर नहर के पास एक झोंपड़ी बना कर रहने लगे. उस झोंपड़ी में शनिवार की रात में आग लगा दी गयी. आग से झोंपड़ी पूरी तरह जल कर राख हो गयी. इस संबंध में राम प्रवेश महनो की पत्नी ललिता देवी ने गांव के ही लक्ष्मी साह पर आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. इस मामले में मौके पर सब इंस्पेक्टर मनेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर जाकर जांच कर थानाप्रभारी राम एकबाल को इसकी जानकारी दे दी है. आग लगने के संबंध में थानाप्रभारी ने बताया कि सूचना मिली है, लेकिन अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है.

दोनों पक्षों से सीवान कोर्ट में पहले से चल रहा है मुकदमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें