22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से होगी डॉक्टरों की िनगरानी

सख्ती. अब ड्यूटी में नहीं चलेगी मनमानी, एमसीआइ ने की व्यवस्था भागलपुर : ड्यूटी के मामले में अब जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के डॉक्टरों की चेकिंग दिल्ली एससीआइ से होगी. डॉक्टरों की हाजिरी अब बॉयोमेट्रिक मशीन के जरिये लगेगी. हाजिरी लगाते ही दिल्ली में बैठी एमसीआइ की टीम जान जायेगी कि कौन डॉक्टर कितने […]

सख्ती. अब ड्यूटी में नहीं चलेगी मनमानी, एमसीआइ ने की व्यवस्था

भागलपुर : ड्यूटी के मामले में अब जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के डॉक्टरों की चेकिंग दिल्ली एससीआइ से होगी. डॉक्टरों की हाजिरी अब बॉयोमेट्रिक मशीन के जरिये लगेगी. हाजिरी लगाते ही दिल्ली में बैठी एमसीआइ की टीम जान जायेगी कि कौन डॉक्टर कितने बजे कॉलेज या हॉस्पिटल पहुंचे और कितने बजे गये.
एमसीआइ नयी दिल्ली से निरीक्षण के लिए टीम आयी और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (नौलखा कोठी) व जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) पहुंची. टीम ने मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी, मेडिसिन, शिशु राेग विभाग, सर्जरी विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग समेत हॉस्पिटल के विभिन्न विभाग व कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने जाना कि कहां पर हाजिरी (अटेंडेंस) के लिए कितनी बॉयोमीट्रिक मशीन की जरूरत है. निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल, हॉस्पिटल मैनेजर चंद्रकांता मौजूद रही.
मायागंज हॉस्पिटल के 20 और स्थानों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा : कमिश्नर द्वारा जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के चप्पे-चप्पे को सीसीटीवी कैमरा से कवर किये जाने के आदेश के तीसरे दिन हॉस्पिटल प्रबंधन ने हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया. निर्णय के तहत हॉस्पिटल के विभिन्न स्थानों पर 20 और सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. अभी हॉस्पिटल के विभिन्न विभाग एवं वार्ड में कुल 45 सीसीटीवी कैमरे कार्य कर रहे हैं. बीते दिनों हॉस्पिटल में बच्चा चोरी होने, जूनियर डॉक्टर, सिक्यूरिटी गार्ड के बीच हुए मारपीट व जूनियर डॉक्टरों द्वारा मीडियाकर्मियों को पीटे जाने की घटना के बाद कमिश्नर ने पाया था कि सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे. इससे खफा कमिश्नर ने अधीक्षक को आदेश दिया कि न केवल हॉस्पिटल का चप्पा-चप्पा सीसीटीवी कैमरे की जद में आये, बल्कि हॉस्पिटल प्रबंधन सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे काम करना भी सुनिश्चित करायें. इसी के तहत सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया.
भरा गया मायागंज हॉस्पिटल के सामने बना गड्ढा : कई माह से आने-जाने वालों के लिए मुसीबत का सबब बना जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के मुख्य द्वार के बीच में बना गड्ढा भर दिया गया. मुख्य द्वार के गेट को पूरी तरह से बंद करने के बाद उन गड्ढों को पूरी तरह से पाटकर पक्का बना दिया गया. इस दाैरान हॉस्पिटल आने-जाने वाले मरीज व तीमारदार ओपीडी बिल्डिंग के सामने वाले गेट से आते-जाते रहे.
सर्पदंश के दो मरीज हॉस्पिटल में भरती : रविवार को सर्पदंश के शिकार दो लाेगों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया. नाथनगर प्रखंड के शाहपुर निवासी चंद्रशेखर सिंह की पत्नी चंदा देवी (34 वर्ष) रविवार की सुबह दस बजे सांप ने डंस लिया था. झारखंड साहेबगंज जिले के राजमहल निवासी नसीम अहमद (20 वर्ष) को शनिवार की शाम चार बजे खेत में सांप ने डंस लिया था. दोनों मरीजों का इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड में इलाज चल रहा है.
एमसीआइ टीम ने कॉलेज के पांच स्थानों पर बाॅयोमीट्रिक मशीन व जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के नौ स्थानों पर बाॅयोमीट्रिक मशीन लगाने का निर्णय लिया है. पूरी संभावना है कि यह प्रक्रिया डेढ़ से दो माह में पूरी कर ली जायेगी.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच
जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में बना पेइंग वार्ड इतना बेहतरीन व सुंदर बना है कि इसके आगे निजी नर्सिंग हाेम की सुविधा भी कुछ नहीं है. 16 बेड वाले इस पेइंग वार्ड में एक कमरा छह बेड का और एक कमरा चार बेड का है. बाकी के तीन वार्ड में दो-दो बेड लगाये गये हैं. इनका किराया किराया सिंगल बेड का 1000 रुपये प्रतिदिन, चार व छह बेड वाले कमरे का किराया क्रमश: 600 व 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लिया जायेगा. ये कमरे पूरी तरह से वातानुकूलित हाेंगे और हर कमरे में अटैच्ड बाथरूम व टायलेट बना हुआ है. ये इतना बेहतरीन बना हुआ है कि इसकी प्रशंसा कमिश्नर अजय कुमार चौधरी व नगरायुक्त अवनीश कुमार सिंह कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें