17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शो-केस में चिकेन रखने का विरोध, हंगामा

आइआइटी के पास रेस्टोरेंट में गाड़ा भगवा झंडा पुलिस ने कराया शांत धनबाद : आइआइटी (आइएसएम) गेट के पास रविवार की शाम एक रेस्टोरेंट के शो-केस में मुर्गे का मांस रखने को लेकर हंगामा हुआ. बजरंग दल से जुड़े कुछ लोगों ने होटल में भगवा झंडा गाड़ दिया. वे मांस को खुले में रखने का […]

आइआइटी के पास रेस्टोरेंट में गाड़ा भगवा झंडा

पुलिस ने कराया शांत
धनबाद : आइआइटी (आइएसएम) गेट के पास रविवार की शाम एक रेस्टोरेंट के शो-केस में मुर्गे का मांस रखने को लेकर हंगामा हुआ. बजरंग दल से जुड़े कुछ लोगों ने होटल में भगवा झंडा गाड़ दिया. वे मांस को खुले में रखने का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि मुर्गे के मांस को ऐसे रखिये कि बाहर से लोगों की नजर नहीं पड़े. दूसरी ओर दुकानदार ने भी अपने जाननेवालों को बुला लिया और झंडा उखाड़ कर फेंक दिया. दोनों ओर से तनातनी होने लगी. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हो गया. रेस्टोरेंट के निकट के ऑटो पार्ट्स दुकानदार मनी सिंह, जो अपने आपको को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताता है,
ने कहा कि रेस्टोरेंट संचालक को को ढंक कर मांस बेचने को कहने गया था. उनलोगों ने उनका हाथ पकड़ लिया और झंडा उखाड़कर फेंक दिया. इधर, सरवारमा स्ट्रीट के संचालक अली का कहना है कि यह रेस्टोरेंट है. यहां रोस्टेड चिकेन बेचा जाता है. यहां मुर्गा नहीं काटा जाता है. शाम पांच बजे मनी सिंह नामक युवक कुछ लोगों को लेकर अाया और दुकान के सामने झंडा गाड़ दिया और गाली गलौज करते हुए चिकेन बेचने का विरोध करने लगा. मैंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद सब चले गये.
पुलिस का कहना है : सदर इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे ने कहा कि बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता आये थे. दुकानदार को ढंक कर मांस बेचने के लिए कह रहे थे. इसी को लेकर थोड़ा विवाद हुआ. दोनों गुटों को समझा-बुझा कर मामला शांत करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें