पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बिहार दौरा स्थगित हो गया है. वो 18 अप्रैल को पटना आने वाले थेऔर 19 अप्रैल को उनको मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में आयोजित किसान कुंभ में भाग लेना था. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा स्थगित हो गया है.
वहीं, सूत्रों का कहना है कि इसी दिन संघ की कोई बड़ी बैठक होनेवाली है. इसी के चलते अमित शाह काबिहारआने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. मालूम हो कि किशनगंज में प्रदेश कार्यसमिति की होनेवाली बैठक भी अब दो और तीन मई को प्रस्तावित है. इससे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहाथाकिअमित शाह 19 की सुबह पटनापहुंचनेके साथ ही सड़क मार्ग से मोतिहारी जाएंगे.