निरसा: पहली प्राथमिकी निरसा पुलिस ने दर्ज करायी, जबकि दूसरी प्राथमिकी अंकुर बायोकेम प्रबंधन ने किया है. दोनों ही प्राथमिकी में ग्रामीणों पर गैरजमानीय धारा लगायी गयी है. प्रशासन व प्रबंधन ने 54 नामजद के अलावा लगभग 3000 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
रोबिन गोराईं ने ग्रामीणों के साथ की बैठक : शनिवार को तेतुलिया मदरसा के समीप ग्रामीणों की बैठक हुई, उसमें जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं उपस्थित थे. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ तीन मांगों को लेकर सोमवार को उपायुक्त से मिला जायेगा. कंपनी प्रबंधन द्वारा मैथन धनबाद जलापूर्ति पाइप लाइन से अवैध तरीके से कनेक्शन को कटवाने, फैक्टरी के पीछे खुदिया नदी से भी पानी का कनेक्शन को बंद करने, प्रदूषित पानी को खुदिया नदी में बहाने से रोकने की मांग की जायेगी. जिप अध्यक्ष ने बैठक में ही उपायुक्त से मोबाइल पर बात की. उपायुक्त ने सोमवार को ग्रामीणों को धनबाद बुलाया.
पहली प्राथमिकी
निरसा थानेदार परमेश्वर प्रसाद ने प्राथमिकी में कहा है कि 3000 की संख्या में ग्रामीणों ने प्लांट के मुख्य गेट पर पत्थरबाजी की तथा जानलेवा हमला बोल दिया. उसमें मेरे अलावा अंचलाधिकारी व आधा दर्जन जैप जवान व पुलिस गंभीर रूप से घायल हो गये. उपद्रवियों में तेतुलियाडीह निवासी एहसान खान, नइम शेख, भुटका शाह, अख्तर खान, हाजी महमूद शेख, तौफीक खान, सफीक, तेतुलिया निवासी रहलू खान, नाजीर खान, इरफान खान, नसीम खां, मांगू शेख, कमरू खान, डुभी निवासी पप्पू खान, वजीर शेख, बुधन गोराईं, अजहरूद्दीन, रशीद खान, शमीम शेख, शहनाज शेख, प्रदीप गोराईं, निताई गोराईं, कैलाश मोदी, वरुण गोराईं, धीचका बाउरी, लखियाबाद निवासी मनोज गोस्वामी, राजू गोस्वामी, तुलसी गोस्वामी, संतोष गोस्वामी, दुलाल गोस्वामी, बेलकुपा निवासी रंजीत भुइयां, अजीत भुइयां, सुधीर मोदी, झंटू मंडल, झिरका निवासी सुबोध रवानी, गुड्डू मोदी, डुभी निवासी निशित गोराईं, बुलेट गोराईं आदि थे.
दूसरी प्राथमिकी
कंपनी के उत्पादन प्रबंधक पी रमेश ने उपरोक्त आरोपों के अलावा कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. उसमें तेतुलिया निवासी एहसान खान, नसीम शेख, अख्तर शेख, हाजी महम्मूद शख, डुभी निवासी पप्पू खान, वजीर शेख, बुधन गोराईं, तोफीक खान, लखियाबाद निवासी मनोज गोस्वामी, शंभु गोस्वामी, शक्ति गोस्वामी, राजू गोस्वामी, तुलसी गोस्वामी को नामजद के अलावा अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.