सीतामढ़ी : बिहार में सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के रून्नीसैदपुर के गयघट पुल के पास शुक्रवार की रात 1:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक हार्डकोर नक्सली व सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. गिट्टी लदे ट्रक से कैदी वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक नक्सली व चार पुलिसकर्मियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं तीन पुलिसकर्मियों की मौत इलाज के दौरान एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में हो गयी. इसके अलावा सात पुलिसकर्मी व एक हार्डकोर नक्सली का गंभीर स्थिति में मुजफ्फरपुर में इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने जिले के आठ बंदियों को सुरक्षा कारणों से भागलपुर समेत अन्य जेलों में भेजा था. इनमें नक्सली सुहाग पासवान व हेमंत राम को सुरक्षा कारणों से भागलपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया था. दो दिन पूर्व कैदी वैन से 14 पुलिसकर्मी दोनों को लाने भागलपुर गये थे. कैदी वैन नंबर बीआर30 पी-0537 पर भागलपुर से दोनों बंदियों को लेकर पुलिस की टीम शुक्रवार को भागलपुर से सीतामढ़ी के लिए रवाना हुई थी.
दोनों नक्सलियों को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लौट रहे कैदी वाहन ने शुक्रवार की देर रात 1.30 बजे सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के गायघाट पुल के पास खड़े गिट्टी लदे ट्रक नंबर बीआर 06 जी- 8885 को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कैदी वैन के केबिन के परखच्चे उड़ गये. वहीं वाहन में सवार 14 पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
बस के चालक ने दी घटना की सूचना
कैदी वाहन के अंदर फंसे पुलिसकर्मियों पर नजर वहां से गुजर रही बस के चालक को पड़ी. इसकी सूचना चालक ने एक किमी आगे जाकर गायघाट गांव के ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर रून्नीसैदपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रतन यादव, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार व मिथिलेश कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर कैदी वाहन की स्टेयरिंग व बोनट समेत अन्य स्थानों पर फंसे मृतक व घायलों को निकालने के साथ-साथ आरक्षी केंद्र में घटना की सूचना दी. सार्जेंट मेजर राजू कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से वहां से गुजर रहे वाहनों को रोक-रोक कर घायलों व शव को एसकेएमसीएच ले जाया गया.
बाद में एसपी हरि प्रसाथ एस व डीएसपी सदर कुमार वीर धीरेंद्र भी घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ देर पूछताछ करने के बाद एसकेएमसीएच रवाना हो गये. मृतकों में तमाम पुलिसकर्मी आरक्षी केंद्र, सीमरा में तैनात थे. घटना के बाद आरक्षी केंद्र में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
मृतक को मिलेगा मुआवजा : डीएम
डीएम राजीव रोशन ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतकों को मुआवजा देने के अलावा अन्य सभी सरकारी सुविधाएं जल्द -से- जल्द उपलब्ध करायी जायेंगी. घायलों का समुचित इलाज भी सरकारी खर्च पर किया जायेगा. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
मृतकों की सूची
1-जमादार मदन मोहन साह, बाढ़
2- सैप जवान चुम्मन सिंह, भोजपुर जिले के कृष्णाब्रह्म के
3- सिपाही संजय कुमार राय, भोजपुर जिले के धनगाई थाने के डीहरी के
4- हवलदार कृष्णा सिंह, भोजपुर जिले के जगदीशपुर के
5- हवलदार उमेश मिश्रा, दरभंगा
6- हवलदार मुन्ना कुमार सिंह,सीवान
7-सिपाही कुलेश्वर चौधरी,रोहतास
8- हार्डकोर नक्सली हेमंत राम,रून्नीसैदपुर
घायलों की सूची
1-नक्सली सब जोनल कमांडर सुहाग पासवान, मीनापुर
2-अवधेश कुमार, नालंदा
3-शिव शंकर राम, सीतामढ़ी
4-प्रमोद कुमार, पटना
5-विपिन कुमार, सहरसा
6-पवन कुमार राय, पूर्वी चंपारण
7-राजदेव राम,पूर्वी चंपारण
8- हरि किशुन राम,भोजपुर
टाइम लाइन
1.30 : गिट्टी लदे ट्रक से कैदी वाहन की टक्कर
1.40 : बस के चालक ने गायघाट के ग्रामीणों को दी सूचना
1.45 : ग्रामीणों ने रून्नीसैदपुर पुलिस को मोबाइल पर दी सूचना
1.55 : घटनास्थल पर रून्नीसैदपुर पुलिस पहुंची
1.56 : पुलिस ने आरक्षी केंद्र में घटना की सूचना दी
2.21 : आरक्षी केंद्र से सार्जेंट मेजर समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे
2.22 : शव व घायलों को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेजा गया
सीएम ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को चार लाख अनुदान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. उन्होंने इस दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.