21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात घंटे का रहा मेगा ब्लॉक कई ट्रेने टर्मिनेट, कई विलंब से चली

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत शनिवार को राजखरसांवा से चक्रधरपुर के बीच दोपहर 12.30 बजे से शाम 7 बजे तक मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेनाें का परिचालन प्रभावित हुआ है. ब्लाॅक की अवधि में राजखरसावां से बड़ाबांबो व बड़ाबांबो से चक्रधरपुर के बीच तकनीकी कार्य किये गये. इस कारण टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस नियमित समय […]

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत शनिवार को राजखरसांवा से चक्रधरपुर के बीच दोपहर 12.30 बजे से शाम 7 बजे तक मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेनाें का परिचालन प्रभावित हुआ है. ब्लाॅक की अवधि में राजखरसावां से बड़ाबांबो व बड़ाबांबो से चक्रधरपुर के बीच तकनीकी कार्य किये गये. इस कारण टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस नियमित समय से करीब 2.50 घंटे विलंब से रवाना की गयी. वहीं हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पताल एक्सप्रेस को टाटानगर से टर्मिनेट कर हावड़ा रवाना कर दिया गया. वहीं टिटलागढ़ से आ रही इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर से टर्मिनेट कर वापस टिटलागढ़ रवाना कर दी गयी. चक्रधरपुर-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन को 2.20 मिनट विलंब से रवाना किया गया.

29 टाटा-डीपीएस सेक्शन पर ब्लॉक. 29 अप्रैल को टाबु-केंदुपोसी व केंदुपोसी-मालुका स्टेशनों के बीच सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा. इस दौरान हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस को चाइबासा से टर्मिनेट किया जायेगा. बड़बिल पैसेंजर को सेक्शन में काम पूरा होने तक रोककर रखा जायेगा. सेक्शन की अन्य ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन से टर्मिनेट कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें