11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हार्डकोर नक्सली को लेकर गये थे 17 जवान

भागलपुर : एक साल पहले सीतामढ़ी जेल से लाये हार्डकोर नक्सली सुहाग पासवान और हेमंत राम की सीतामढ़ी कोर्ट में शनिवार को पेशी थी. इसको लेकर शुक्रवार को सीतामढ़ी की जिला पुलिस के 17 जवान भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा आये थे. ये जवान शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे विशेष दो हार्डकोर नक्सली… […]

भागलपुर : एक साल पहले सीतामढ़ी जेल से लाये हार्डकोर नक्सली सुहाग पासवान और हेमंत राम की सीतामढ़ी कोर्ट में शनिवार को पेशी थी. इसको लेकर शुक्रवार को सीतामढ़ी की जिला पुलिस के 17 जवान भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा आये थे. ये जवान शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे विशेष

दो हार्डकोर नक्सली…
केंद्रीय कारा से हार्डकोर नक्सली सुहाग पासवान और हेमंत राम को लेकर एक वैन में सीतामढ़ी के लिए रवाना हुए थे. शनिवार की मॉर्निंग कोर्ट में दोनों की पेशी होनी थी. लेकिन, सीतामढ़ी से कुछ किलोमीटर पहले वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और एक नक्सली तथा सात जवानों की मौत हो गयी. यह घटना सुबह तीन बजे के लगभग हुई. इसकी सूचना मुख्यालय के अलावा सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जेल प्रशासन को मिली. दोनों नक्सलियों को एक साल पूर्व सुरक्षा कारणों को लेकर सीतामढ़ी जेल से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था
. तब से अब तक ये नक्सली भागलपुर के इस जेल में अन्य हार्डकोर नक्सली की तरह बंद थे. हमेशा पेशी के लिए कड़ी सुरक्षा में दोनों को सीतामढ़ी कोर्ट ले जाया जाता था और पेशी के बाद भागलपुर जेल लाया जाता था.
सीतामढ़ी जिला पुलिस के जवान आते थे लेने के लिए :
सीतामढ़ी से दोनों हार्ड कोर नक्सली को पेशी के लिए ले जाने के वहां के जिला पुलिस के जवान वैन से आते थे. दोनों को सुरक्षा के बीच सीतामढ़ी ले जाते थे. हमेशा की तरह शुक्रवार को भी दोनों नक्सली को ले जाया जा रहा था.
भागलपुर के दोनों जेल में बंद हैं कई हार्डकोर नक्सली:
भागलपुर के दोनाें जेल में कई हार्डकोर नक्सली बंद हैं, जो राज्य के अन्य जेलों से भागलपुर जेल में शिफ्ट किये गये हैं. भागलपुर के शहीद जुब्बा साहनी जेल में महिला मंडल कारा में मुजफ्फरपुर से नक्सली रेणु भारती को लाया गया है जो इस कारा में बंद हैं. वहीं विशेष केंद्रीय कारा में भी आधा दर्जन के करीब हार्डकोर नक्सली बंद हैं.
शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सीतामढ़ी जिला पुलिस के लगभग 16-17 जवानों की सुरक्षा में हार्डकोर नक्सली सुहाग पासवान और हेमंत राम को वैन से सीतामढ़ी कोर्ट ले जाया गया था. दोनों को हमेशा पेशी के लिए ले जाया जाता रहा है. सुबह लगभग तीन बजे सीतामढ़ी के कुछ किलोमीटर दूर यह घटना हुई है.
आर के चौधरी, काराधीक्षक, विशेष केंद्रीय कारा
शुक्रवार शाम 5:30 बजे विशेष केंद्रीय कारा से हुई थी रवानगी
शनिवार को होनी थी सीतामढ़ी कोर्ट में पेशी
एक साल से भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा में कैद थे नक्सली सुहाग व हेमंत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें