19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहरे हत्याकांड में मुन्ना नामजद

कार्रवाई. कुख्यात सुरेश राजभर का भाई है नामजद चंदन उर्फ मुन्ना बागी मोरचा का सदस्य है सुरेश राजभर का भाई मुन्ना तीन टीमों का हुआ गठन छापेमारी जारी बक्सर\राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के बारूपुर पंचायत अंतर्गत लक्ष्मणपुर डेरा गांव में गुरुवार की रात हुई तीहरे हत्याकांड मामले में कुख्यात सुरेश राजभर का भाई चंदन […]

कार्रवाई. कुख्यात सुरेश राजभर का भाई है नामजद चंदन उर्फ मुन्ना

बागी मोरचा का सदस्य है सुरेश राजभर का भाई मुन्ना
तीन टीमों का हुआ गठन छापेमारी जारी
बक्सर\राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के बारूपुर पंचायत अंतर्गत लक्ष्मणपुर डेरा गांव में गुरुवार की रात हुई तीहरे हत्याकांड मामले में कुख्यात सुरेश राजभर का भाई चंदन राजभर उर्फ मुन्ना राजभर नामजद आरोपित बनाया गया है. मुन्ना समेत नौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, पुलिस मामले को दर्ज करने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन सुरेश राजभर के भाई चंदन राजभर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज नहीं कराना चाहते थे, लेकिन पुलिस के दबाव में आकर मृतक रामबचन राजभर के पुत्र श्याम बिहारी राजभर ने सुरेश राजभर के भाई मुन्ना राजभर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, इस घटना के बाद गांव के लोग सहमे हुए हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि शाम सात बजे के बाद घर से निकलने से डर लग रहा है. इस घटना के बाद भय बना हुआ है कि कहीं मुन्ना राजभर पूरे गांव पर हमला न कर दे. क्योंकि कुख्यात सुरेश राजभर के पुलिस इनकाउंटर में मारे जाने के बाद से ही मुन्ना बदले की आग में जल रहा है.उसने अपने भाई व उसके छह साथियों की मौत का बदला लेने के लिए बागी मोरचा का गठन किया है. ग्रामीणों की मानें, तो अगर उस दिन मंगराव गांव में चैता का कार्यक्रम नहीं हुआ होता, तो गांव के कई लोग मौत के घाट उतार दिये गये होते. वहीं, एसपी उपेंद्र शर्मा इस मामले की मॉनीटरिंग खुद कर रहे हैं. डीएसपी शैशव यादव ने बताया कि तीन टीमों का गठन कर इलाके में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही गांव की सुरक्षा में कुछ पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, घटना के बाद से ही गांव के लोग सहमे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें