7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति व शराब कारोबार के विवाद में हुई फंटुश की हत्या

मुंगेर : शातिर अपराधी सुशांत कुमार उर्फ फंटूश यादव की हत्या के सही करणों का पता नहीं चल पाया है. परिजन जहां संपत्ति विवाद में हत्या बता रही है, वहीं चर्चा में है कि शराब के कारोबार में दोनों भाईयों के बीच हुई विवाद हत्या का कारण बना है. इधर मृतक की पत्नी सविता देवी […]

मुंगेर : शातिर अपराधी सुशांत कुमार उर्फ फंटूश यादव की हत्या के सही करणों का पता नहीं चल पाया है. परिजन जहां संपत्ति विवाद में हत्या बता रही है, वहीं चर्चा में है कि शराब के कारोबार में दोनों भाईयों के बीच हुई विवाद हत्या का कारण बना है. इधर मृतक की पत्नी सविता देवी के बयान पर कासिम बाजार थाना में भैसूर सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस संपत्ति एवं शराब दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही.

बड़े भाई सहित दो हुए नामजद :
मृतक की पत्नी सविता देवी के बयान पर कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें उसने अपने भैसूर सुनील यादव व गांव के ही सन्नी कुमार उर्फ खबड़ी यादव को नामजद किया है. उसने बताया कि संपत्ति के बंटवारे में दोनों भाईयों के बीच विवाद था. इसी को लेकर उनलोगों ने मेरे पति की गोली मार कर हत्या कर दी.
मृतक के पिता लखन यादव व छोटा भाई संग्रामपुर प्रखंड के उपप्रमुख सचिन कुमार उर्फ छोटू यादव ने पुलिस को बताया कि बड़े भाई सुनील यादव से संपत्ति बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को भी दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ. लखन यादव ने बताया कि वह स्वयं जाकर दोनों भाईयों को समझा-बुझा कर मामला को शांत करा दिया था. लेकिन फिर क्या हुआ जो बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी.
संपत्ति या शराब का कारोबार बना कारण :
परिजनों ने मामला को पूरी तरह से संपत्ति विवाद बताया. लेकिन चर्चा है कि वर्ष 2016 में शराब कारोबार संचालन में पुलिस ने फंटुश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फंटुश को हमेशा यह लगता रहा कि उसके बड़े भाई सुनील ने ही मुखबरी कर उसे जेल भिजवाया है. सूत्रों की माने तो दोनों भाई शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ था. जिसको लेकर दोनों के बीच आये दिन विवाद होता रहता था. हत्या का एक कारण शराब का कारोबार भी माना जा रहा है.
छोटा भाई है संग्रामपुर का उप प्रमुख
फंटुश का पिता लखन यादव मूलरूप से संग्रामपुर प्रखंड के दीदारगंज पंचायत के पृथ्वीचक कुमरसार गांव का रहने वाला है. वह जमालपुर बीडीओ के वाहन का चालक था. उसी समय से सुनील एवं फंटुश दोनों भाई नवटोलिया में रहने लगा. लखन यादव का तबादला तारापुर हो गया. जिसके बाद वह संग्रामपुर में ही रहने लगा. छोटा भाई गांव में ही रहता था जो वर्तमान में संग्रामपुर प्रखंड का उपप्रमुख है. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है.
दर्जनों मामले दर्ज हैं फंटूश पर
फंटुश यादव शातिर अपराधी की श्रेणी में गिना जाता है. कासिम बाजार, सफियासराय, नयारामनगर एवं जमालपुर थाने में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमा दर्ज था. वर्ष 2014 में फंटुश ने अपने साथियों के साथ मिल कर एक लड़की के साथ बलात्कार किया और बाद में उसे मार कर फेंक दिया. सिर्फ कासिम बाजार थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, बलात्कार सह हत्या जैसे 11 मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें