22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी कोर्ट में हेमंत के खिलाफ छह मामले हैं लंबित

डुमरा कोर्ट : हार्डकोर नक्सली सुहाग पासवान को पांच व हेमंत राम को दो मामलों में पेशी के लिए केंद्रीय कारा भागलपुर से सीतामढ़ी लाया जा रहा है. सीतामढ़ी कोर्ट में हेमंत राम के खिलाफ छह मामले लंबित है. इनमें पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना के तीनकोनि निवासी राजकुमार साह की गला रेत कर […]

डुमरा कोर्ट : हार्डकोर नक्सली सुहाग पासवान को पांच व हेमंत राम को दो मामलों में पेशी के लिए केंद्रीय कारा भागलपुर से सीतामढ़ी लाया जा रहा है. सीतामढ़ी कोर्ट में हेमंत राम के खिलाफ छह मामले लंबित है. इनमें पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना के तीनकोनि निवासी राजकुमार साह की गला रेत कर हत्या करने के मामले में दर्ज मेजरगंज थाना के कांड संख्या 154/15 व कांड संख्या 171/15 में उसकी एसीजेएम प्रथम एके सिंह के कोर्ट में पेशी होनी थी.

इन दोनों मामले में उसे बेल नहीं मिला था. मामला दौरा सुपूर्दगी में है. जबकि रून्नीसैदपुर थाना में रंगदारी के दर्ज थाना कांड संख्या 43/15 में एसीजेएम पांच ज्योति कुमार सिन्हा के कोर्ट में आरोप गठित हो चूका है. रंगदारी के ही रून्नीसैदपुर थाना कांड संख्या 64/15 व 108/09 में क्रमश: एसीजेएम चार केडी राजाजी व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी केके शाही ने आरोप गठित कर दिया था. उधर, सुहाग पासवान को शनिवार को पांच मामलों में सीतामढ़ी कोर्ट के विभिन्न अदालतों में उपस्थित होना था.

उसे एडीजे प्रथम, एडीजे द्वितीय व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी केके शाही की अदालत में उपस्थित होकर पांच मामलों में अपना पक्ष रखना था. पुलिस पर हमला मामले में दर्ज बेलसंड थाना कांड संख्या संख्या 31/10 व खुलेआम रैली निकाल विरोध प्रदर्शन, पथराव व गैस एजेंसी में लूटपाट, मामले में दर्ज 30/10 में सुहाग पासवान को एडीजे टू के कोर्ट में उपस्थित होना था. दोनों मामले में गवाही हो चुकी है. जबकि रून्नीसैदपुर थाने में सड़क निर्माण एजेंसी की पोकलेन मशीन फूंकने के मामले में दर्ज कांड संख्या कांड संख्या 97/11 में उसकी पेशी एडीजे प्रथम के कोर्ट में होनी थी. इस मामले में उसके खिलाफ आरोप गठित हो चूका है. रून्नीसैदपुर थाना कांड संख्या 32/11, स्कूल में गणतंत्र दिवस पर काला झंडा फहराने का मामला एडीजे टू के कोर्ट में है. मामले में गवाही होनी है. जबकि रून्नीसैदपुर थाना कांड संख्या 194/11, रंगदारी मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी केके शाही के कोर्ट में उसे उपस्थित होना था. यह मामला आरोप गठन की प्रक्रिया में है.

महिंदवारा ओपी को लैंडमाइंस से उड़ाने की सजिश रचते हुआ था गिरफ्तार शातिर सर्वेश दास उर्फ शेरा की भी आज ही होनेवाली थी पेशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें