मोतिहारी : केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि शहर का मोतीझील एक से डेढ़ वर्ष में जलकुंभी व कचरामुक्त हो जायेगी. आगे भी झील में कुंभी न हो इस दिशा में सार्थक कार्रवाई होगी. श्री सिंह चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह कार्यक्रम के दौरान झील को स्वच्छ कर गांधी जी के स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए करीब साढ़े चार करोड़ की योजना का शनिवार को शुभारंभ किया.
Advertisement
शताब्दी वर्ष में सुंदर बनेगा माेतीझील
मोतिहारी : केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि शहर का मोतीझील एक से डेढ़ वर्ष में जलकुंभी व कचरामुक्त हो जायेगी. आगे भी झील में कुंभी न हो इस दिशा में सार्थक कार्रवाई होगी. श्री सिंह चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह कार्यक्रम के दौरान झील को स्वच्छ कर गांधी जी के […]
श्री सिंह ने कहा कि आइसीआर योजना के तहत केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा यह कार्य किया जा रहा है. आइसीआर के अधिकारी कार्य समाप्ति तक पीपराकोठी कृषि विश्वविद्यालय में रहकर कार्य संपादित करेंगे. कार्य पूरा होने पर मोतीझील की पहचान स्वच्छ झील के रूप में बनेगी. उन्होंने इस कार्य के लिए विधायक प्रमोद कुमार, मुख्य सभापति प्रकाश अस्थाना के दिल्ली में रहकर कार्य कराने की सराहना करते हुए कहा कि झील स्वच्छ रखने में शहरवासियों के भी सहयोग की जरूरत है. श्री सिंह ने कहा कि झील स्वच्छ होने के साथ दोनों किनारे सड़कों का भी निर्माण व सौंदर्यीकरण होगा.
पूर्वी छोर पर सड़क निर्माण चल भी रहा है. मौके पर विधायक श्री कुमार के अलावा एमएलसी बबलू गुप्ता, डेयरी महानिदेशक डाॅ त्रिलोचन महापात्रा, वैज्ञानिक डाॅ मनउर, डॉ वीपी भट्ट, डॉ एके सिंह, किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार, सभापति प्रकाश अस्थाना, रवि कुमार, अभय शर्मा, राजू कुमार, मार्तण्डेय नारायण सिंह आदि मौजूद थे.
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने किया सौंदर्यीकरण का शुभारंभ
बोेले मंत्री, एक वर्ष में झील के स्वच्छता कार्य होगा पूरा
केंद्रीय कृषि मंत्रालय खर्च करेगा साढ़े चार करोड़ रुपये
सफाई को लेकर केंद्रीय टीम
पहुंची मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement