राजनगर : प्रखंड क्षेत्र के बड़ा सिजुलता गांव में स्वजल धारा योजना के तहत जलापूर्ति करने में सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च किये जाने के बावजूद भी अभी तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई है. यह योजना लगभग 8 वर्ष पहले बनायी गयी थी.
उसी समय डीप बोरिंग कर मशीन बैठा दी गयी व जलापूर्ति करने के लिए गांव में पाइप भी लगायी गयी. मशीन को चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन नहीं दिये जाने के कारण यह योजना बेकार साबित हो गयी. जलापूर्ति करने के लिए ग्राम जल स्वच्छता समिति का गठन कर जलापूर्ति करने की योजना थी. लेकिन बिजली कनेक्शन के अभाव में योजना ने दम तोड़ दिया. भाजपा प्रखंड पूर्वी भाग के महामंत्री करमवीर महाकुड़ व पवित्र महाकुड़ ने इस योजना को पुन: चालू कराने की मांग की है ताकि गरमी के मौसम में पेयजल की दिक्कतों को दूर किया जा सके.