17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़ेंगे कानूनी जंग लेकिन हाथ हैं तंग

भागलपुर ; दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री के मामले में आरोपित टीएमबीयू कर्मियों ने कानूनी लड़ाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से एडवांस देने के लिए आवेदन दिया है. एक-दो नहीं करीब आधे दर्जन आरोपित कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार को आवेदन देते हुए एडवांस देने के लिए गुहार लगायी है. तोमर […]

भागलपुर ; दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री के मामले में आरोपित टीएमबीयू कर्मियों ने कानूनी लड़ाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से एडवांस देने के लिए आवेदन दिया है. एक-दो नहीं करीब आधे दर्जन आरोपित कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार को आवेदन देते हुए एडवांस देने के लिए गुहार लगायी है. तोमर मामले में 19 से अदालत में ट्रायल रन शुरू होने वाला है. सम्मन जारी होने के बाद पहली बार दिल्ली के साकेत कोर्ट में आरोपित कर्मियों की पेशी होनेवाली है. दिल्ली पुलिस द्वारा सम्मन लाने के बाद आरोपित कर्मियों ने इसे तामील भी कर लिया है.

..अभी आरोपी हैं, मुजरिम नहीं : आवेदन देने वालों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा है कि वह अभी आरोपित हैं न कि मुजरिम. जब तक वह दोषी नहीं पाये जाते हैं तब तक एडवांस लेने का उन्हें हक है. सम्मन में आरोपित कर्मचारियों पर लगाये गये धारा का भी जिक्र नहीं है. कोर्ट से अग्रिम जमानत उन्हें लेनी होगी.

..रिश्तेदारों के माध्यम से दिल्ली के वकीलों से कर रहे हैं संपर्क : दिल्ली में वकील भी महंगे मिलते हैं. आरोपित कर्मी अपने सगे-संबंधियों के माध्यम से दिल्ली के वकीलों से कानूनी सलाह लेने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं ताकि कानूनी लड़ाई में कम से कम खर्च हो. दिल्ली आने-जाने के अलावा वहां ठहरने में भी पैसे होंगे. इसलिए उन्होंने एडवांस देने की मांग की है.

जो कानूनन सही होगा वहीं करेंगे : रजिस्ट्रार

रजिस्ट्रार प्रो मोहन मिश्र ने बताया कि आरोपित कर्मियों ने एडवांस के लिये आवेदन दिया है. मैं हाल ही में रजिस्ट्रार बना हूं. देखेंगे कि क्या संभावना हो सकती है. किस आधार पर एडवांस दिया जायेगा. उनका कहना है कि वह अभी आरोपित हैं, दोषी नहीं. कानूनी तौर पर जो सही होगा, वह निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें