Advertisement
चोरीकांड के सरगना समेत दो गिरफ्तार
रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाराज में 13 दिसंबर की रात हुई जनता मोबाइल दुकान में चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. चोरी में दौरान चोरों ने दर्जनों एंड्रायड मोबाइल व नकद 60 हजार की चोरी कर ली थी. मामले में दुकान मालिक राहुल कुमार चौरसिया द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चोरी की […]
रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाराज में 13 दिसंबर की रात हुई जनता मोबाइल दुकान में चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. चोरी में दौरान चोरों ने दर्जनों एंड्रायड मोबाइल व नकद 60 हजार की चोरी कर ली थी. मामले में दुकान मालिक राहुल कुमार चौरसिया द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चोरी की गयी मोबाइल से बात करने करने के आधार पर पहचान हुई.
थानाप्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में हुसैनगंज थाने के गोपालपुर बाजार के मोबाइल दुकानदार चंदन कुमार यादव व एमएच नगर थाने के तेलकथु निवासी सूरज यादव हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि चोरीकांड का मुख्य सरगना करीमन नट व करीम नट पचरुखी मोबाइल दुकान की चोरी कांड में जेल जा चुका है. इन्होंने कहा कि बहुत जल्द दोनों को रिमांड पर लिया जायेगा. चंदन के पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement