22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में पिता की गयी जान, पुत्र जख्मी

मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट, पत्नी का रोते- रोते बुरा हाल आरा : गंगा स्नान करने जा रहे एक मजदूर एवं उसके पुत्र को अनियंत्रित कमांडर ने रौंद डाला, जिससे मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]

मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट, पत्नी का रोते- रोते बुरा हाल
आरा : गंगा स्नान करने जा रहे एक मजदूर एवं उसके पुत्र को अनियंत्रित कमांडर ने रौंद डाला, जिससे मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बच्चे की हालत भी नाजुक बनी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धोबहां ओपी थाना क्षेत्र के अगरसंडा बेहरा गांव के समीप अनियंत्रित कमांडर ने साइकिल सवार पिता पुत्र को रौंद डाला. इससे पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वहीं पुत्र जख्मी हो गया. इस घटना में मृतक के छोटे भाई तथा उसका भतीजा बाल-बाल बच गया. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेलडुमरा गांव निवासी जितेंद्र राम बताया जाता है, जो स्व रामेश्वर राम का पुत्र है. वहीं जितेंद्र राम का पुत्र राजा इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जितेंद्र राम अपने पुत्र के साथ गंगा स्नान करने पिपरपाती घाट जा रहा था. साथ में उसका छोटा भाई मुकेश तथा भतीजा मोहित भी था. दोनों लोग दो साइकिल से सवार होकर जा रहे थे. जितेंद्र की साइकिल पर उसका पुत्र राजा बैठा हुआ था. इसी बीच अनियंत्रित कमांडर ने धक्का मार दिया. इस घटना में मुकेश और मोहित को भी हल्की चोटे आयी है. जितेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही धोबहां पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के पुष्टि करने के बाद परिजन शव को लेकर चले गये. बाद में पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष धोबहां सचिन देव ने बताया कि घटना के बाद कमांडर चालक भाग गया है. छानबीन की जा रही है.
जितेंद्र से ही चलता था घर का खर्च : सड़क हादसे में हुए जितेंद्र की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिवारवालों को आर्थिक संकट का छाया मंडराने लगा है. जितेंद्र मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी मौत के बाद पत्नी और बच्चे का रोते- रोते बुरा हाल है. पत्नी अतिसुंदरी देवी से कह कर घर से निकला था जितेंद्र कि गंगा स्नान करने से सारा पाप धूल जाता है और अच्छे दिन की शुरुआत होती है. मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाता हूं. गंगा मइया की कृपा होगी तो अपने दिन भी अच्छे हो जायेंगे.
गंगा स्नान को घर से निकले जितेंद्र को क्या पता था कि इकलौते चिराग के साथ वह घर से नहाने के निकला और हादसे का शिकार हो जायेगा. अपने साथ अपने बच्चे को साइकिल पर बैठा कर गंगा स्नान करने जा रहा था, तभी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गये. इस घटना में उसकी मौत हो गयी. वहीं उसका इकलौता चिराग राजा बच गया. इस घटना के बाद पत्नी अतिसुंदरी देवी को काठ मार गया है. पति की मौत का गम उसे खाये जा रहा है. अब उसका और उसके बच्चे का भरण-पोषण कैसे होगा़ इस बात की चिंता उसे सताये जा रही है.
अस्पताल में जुटी भीड़
गंगा स्नान करने जाने की तैयारी विगत तीन दिनों से जितेंद्र के यहां चल रही थी. गांव के कुछ लोग भी गंगा स्नान करने के लिए जानेवाले थे. जैसे ही जितेंद्र की मौत की सूचना गांववालों की मिली तो सदर अस्पताल में भीड़ जुट गयी. सभी लोगों के जुबां पर एक ही बात थी कि छोटे बच्चों को अब क्या होगा. यही चिंता सारे लोगों को सताये जा रही है. हालांकि इस घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे पंचायत के मुखिया द्वारा पारिवारिक लाभ के रूप में Rs 20 हजार की राशि तथा कबीर अंत्येष्टि से Rs 1500 की राशि दिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें