9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकारा रेलवे गुमटी बनी बाइक लुटेरों का अड्डा

हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर स्थित एकारा रेलवे गुमटी बाइक लुटेरों का अड्डा बन गयी है. रेलवे गुमटी के समीप बने नये रेल पुल पर अपराधियों की सक्रियता बढ़ने से लोगों के दहशत व्याप्त है. बीते गुरुवार की रात इसी स्थान पर बाइक लूटने में असफल अपराधियों ने एक दवा कंपनी के रीजनल मैनेजर […]

हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर स्थित एकारा रेलवे गुमटी बाइक लुटेरों का अड्डा बन गयी है. रेलवे गुमटी के समीप बने नये रेल पुल पर अपराधियों की सक्रियता बढ़ने से लोगों के दहशत व्याप्त है. बीते गुरुवार की रात इसी स्थान पर बाइक लूटने में असफल अपराधियों ने एक दवा कंपनी के रीजनल मैनेजर को गोली मार दी. इस पुल पर यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी एक फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर को चाकू घोंप कर अपराधियों ने उनकी नयी बाइक लूट ली थी. यह इलाका सदर थाना क्षेत्र में पड़ता है.
पुलिस की संध्या गश्ती में शिथिलता के कारण अपराधी बेखौफ हो गये है. शाम ढलते ही पुल के आसपास बाइक सवार अपराधियों का जमावड़ा हो जाता है. सराय थाना क्षेत्र में ही अपराधी अपने शिकार को चिह्नित कर लेते हैं और पीछा करते हुए पुल के सुनसान स्थान पर घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. गुरुवार की देर रात गोलीबारी की घटना के संबंध में सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल रीतेश कुमार का फर्द बयान नहीं आया है. घायल का बयान लेने के लिए पुलिस पदाधिकारी पटना गये हुए हैं. बयान आते ही प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.
घायल रीजनल मैनेजर बाइक चलाते हुए पहुंचा था अस्पताल : गुरुवार की देर शाम सीतामढ़ी से पटना लौट रहे दवा कंपनी के रीजनल मैनेजर रीतेश कुमार को अपराधियों ने सराय पेट्रोल पंप से ही पीछा करना शुरू कर दिया था. एक बाइक पर बैठे तीन अपराधियों ने एकारा रेलवे पुल के समीप रीतेश की बाइक को ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया.
पटना जिले के पाटलिपुत्र थाना रोड नंबर दस निवासी रीतेश अपराधियों की मंशा को भांप गया और अपनी बाइक तेजी से भगाने लगा. अपनी मंशा में असफल होते देख अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. एक गोली रीतेश के जांघ में लगी. गोली लगने के बाद भी रीतेश ने हिम्मत नहीं हारी और बाइक को भगाते हुए सदर अस्पताल पहुंच गया. हालांकि इस दौरान अपराधियों ने उसका कुछ दूर तक पीछा भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें