समारोह. संविधान िनर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयंती मनायी गयी
सिमडेगा : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय परिसर में डॉ भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री, एसपी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम से पूर्व अलबर्ट एक्का स्टेडियम के समीप स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर विधायक सहित सभी पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. अपने संबोधन में विधायक विमला प्रधान ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर हमारे लिये रोल मॉडल की तरह हैं. हमें उनके आदर्शों का अपनाना चाहिए. डॉ आंबेडकर ने जिस प्रकार गरीबों एवं दलितों के उत्थान के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया, उसी प्रकार हमें भी सेवा भाव काम करना चाहिए. डॉ आंबेडकर ने जाति धर्म से ऊपर उठ कर संविधान का निर्माण किया. वह समाज में समानता लाना चाहते थे. वह जात-पात, ऊंच-नीच को जड़ से मिटाना चाहते थे, ताकि समाज के अंदर एकजुटता आये और लोग जात-पात में न बटें. उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि विदेशों में जात-पात का कोई प्रचलन ही नहीं है. भारत में जात-पात का प्रचलन देख कर उन्हें आश्चर्य होता है.
हमारे देश में भी जात-पात समाप्त होना चाहिए. डॉ आंबेडकर ने भी जात-पात को दूर करने का प्रयास किया था. उन्हाेंने कहा कि डॉ आंबेडकर समाज में समानता लाने का भरसक प्रयास किया. उन्होंने दलितों व पिछड़ों के अधिकार के लिए संघर्ष किया. उनके आदर्श को जीवन में उतारने की जरूरत है. एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर ने समाज व्याप्त कुरीतियों एवं बुराईयों को दूर करने का प्रयास किया. वह संविधान के निर्माता हैं. उन्हें नमन करने की आवश्यकता है.
इस मौके पर डीडीसी मनोहर मरांडी, रामनारायण रोहिल्ला व सोहन बड़ाइक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. संचालन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सीओ प्रवीण सिंह ने किया. कार्यक्रम में आइटीडीए के निदेशक बी माहेश्वरी, एसी अरविंद कुमार, डीएसपी प्रदीप उरांव, नप उपाध्यक्ष संतोष देवी, कार्यपालक दंडाधिकारी नंद जी राम, डीएसइ उपेंद्र नारायण, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक भूषण, बीडीओ बंधन उरांव, आत्मा के निदेशक कृष्ण बिहारी व दीप शिखा कुमारी के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
रैली निकाली गयी
डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाली. रैली की शुरुआत कन्या मध्य विद्यालय के समीप से की गयी. रैली में शामिल बच्चे कचहरी रोड, झूलन सिंह चौक व मुख्य पथ होते हुए नीचे बाजार तक गये. यहां से पुन: अलबर्ट एक्का स्टेडियम स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के निकट पहुंंचे, जहां प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. रैली में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय एवं राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली का नेतृत्व डीएसइ उपेंद्र नारायण, शिक्षक वाइके पांडेय व बीपीओ अनिल खलखो सहित अन्य कर रहे थे.