7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा स्नान के लिए आये दो दोस्त डूबे

एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा गोताखोर ने निकाले शव परिजनों को सौंपा पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट पर शुक्रवार को गंगा स्नान के क्रम में दो युवक डूब गये. हालांकि, गोताखोर ने डूबे दोनों युवकों के शवों को गंगा से निकला़ इसके बाद दोनों को नालंदा मेडिकल कॉलेज […]

एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
गोताखोर ने निकाले शव परिजनों को सौंपा
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट पर शुक्रवार को गंगा स्नान के क्रम में दो युवक डूब गये. हालांकि, गोताखोर ने डूबे दोनों युवकों के शवों को गंगा से निकला़ इसके बाद दोनों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर परिजन व दोस्त गये, जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि डूबने के क्रम में एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया.
सतुआनी पर आये थे स्नान को: खतरनाक हो चुके भद्र घाट पर सतुआनी के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए गोपालपुर बैरिया से गणेश सिंह का 19 वर्षीय पुत्र चरणजीत व अशोक साव का 18 वर्षीय पुत्र गुरुदेव सहनी अपने पांच दोस्तों के साथ आये थे. स्नान के क्रम में ही दोनों डूबने लगे़ इसके बाद साथ रहे दोस्तों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. सुबह लगभग आठ बजे घटी घटना के बाद घाट पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में दोस्तों ने दोनों के घरों पर सूचना दी़ साथ ही आलमगंज थाने की पुलिस भी पहुंची.
दो घंटे बाद निकाले गये शव : गंगा तट पर डूबने की खबर पाकर मौके पर आलमगंज पुलिस पहुंची. इसके बाद पुलिस ने गोताखोर राजेंद्र सहनी को बुलाया़ इसके बाद दोनों के शवों की तलाश शुरू हुई़ लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद साढ़े दस बजे के आसपास दोनों के शव निकाले गये. इसी बीच उम्मीद के सहारे तट पर जुटे परिजन व दोस्त तत्काल दोनों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि अस्पताल में मृत घोषित किये जाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया़ पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा गया.
पटना सिटी : स्कूल की गाड़ी चलानेवाले चालक चरणजीत ने मां सुनीता देवी को गुरुवार की रात को ही समझाया था कि मां सुबह देर तक सोने देना, स्कूल बंद है़ मां को क्या पता था कि घर का बड़ा चिराग जीवन भर के लिए सो जायेगा़ परिजनों ने बताया कि सुबह दोस्त उसे बुलाने आये थे़ इसके बाद वह दोस्तों के साथ साढ़े छह सात के बीच में घर से निकला था, लेकिन यह पता नहीं था कि वह गंगा स्नान के लिए गया है. परिजनों ने बताया कि वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था. हलवाई की काम करनेवाले अशोक साव नाश्ते की दुकान चलाते हैं
दोस्तों ने बताया कि गुरुदेव पढ़ाई कर रहा था, दो भाइयों में छोटे गुरुदेव को दोस्त बुला कर गंगा स्नान के लिए लेकर गये थे. साथ रहे दोस्तों ने जब इसी सूचना पर गांव में दी, तो वहां से परिजन व परिचित गंगा तट पर पहुंचे. फिलहाल खतरनाक हो चुके गंगा घाट पर हुए हादसा के बाद प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की बात कह रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें