12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकीलीक्स दुश्मन एजेंसी :सीआईए

वाशिंगटन : सीआईए के नये निदेशक माइक पोंपिओ ने विकीलीक्स को राज्य से इतर दुश्मन खुफिया एजेंसी करार देते हुए कहा है कि इसे अक्सर रुस से मदद मिलती है. विकीलीक्स द्वारा गोपनीय दस्तावेज लीक किए जाने से अमेरिका को शर्मिंदगी का सामना करना पडा था. उन्होंने कहा कि अमेरिकी खुफिया सेवाओं ने पाया था […]

वाशिंगटन : सीआईए के नये निदेशक माइक पोंपिओ ने विकीलीक्स को राज्य से इतर दुश्मन खुफिया एजेंसी करार देते हुए कहा है कि इसे अक्सर रुस से मदद मिलती है. विकीलीक्स द्वारा गोपनीय दस्तावेज लीक किए जाने से अमेरिका को शर्मिंदगी का सामना करना पडा था.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी खुफिया सेवाओं ने पाया था कि रुस सरकार के स्वामित्व वाले टेलीविजन नेटवर्क आरटी का वेबसाइट के साथ सक्रियता से सहयोग था.
पोंपिओ ने कहा, विकीलीक्स का व्यवहार दुश्मन खुफिया सेवा जैसा है और वह दुश्मन खुफिया सेवा की तरह बात करती है. उनके कठोर शब्द विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे और पूर्व एनएसए कांट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन पर केंद्रित थे जिन्होंने 2013 में नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनएसए) से गोपनीय दस्तावेज लीक किए थे.
पोंपिओ ने कहा कि जब स्नोडेन रुसी खुफिया एजेंसी के पास जा पहुंचा, तो उसके विश्वासघात ने अमेरिकी खुफिया और सैन्य अभियानों को व्यापक तौर पर सीधे नुकसान पहुंचाया. वह जो भी दावा करे, लेकिन वह व्हिसल ब्लोअर नहीं है. सच्चे व्हिसल ब्लोअर शिकायतों को उठाने के लिए एक भलीभांति स्थापित एवं उचित प्रक्रिया अपनाते हैं, वे अमेरिकियों के जीवन को खतरे में नहीं डालते.
पोंपिओ ने कहा कि असांजे की गतिविधयों के प्रति अमेरिका के दुश्मन आकर्षित हुए हैं. सीआईए निदेशक ने दावा किया कि विकीलीक्स के एक हालिया खुलासे के बाद अरब प्रायद्वीप में एक अलकायदा सदस्य ने ऑलाइन एक टिप्पणी पोस्ट कर लिखा, ‘‘अमेरिका में लडाई का एक ऐसा जरिया उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद विकीलीक्स जिससे हम पहले परिचित नहीं थे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें