रांची : मोस्टवांटेड इनामी अपराधी लवकुश शर्मा उर्फ अभिषेक प्रियदर्शी की पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारी के बाद रांची पुलिस ने इस प्रेस कान्फ्रेंस कर इस संबंध में कई अहम बातें कहीं हैं. रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा है कि उससे पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. उन्होंने कहा कि हम उसका वेरिफिकेशन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हम हुगली पुलिस के भी संपर्क में भी है. मालूम हो कि लवकुश की वहीं से गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस को डेढ़ दर्जन मामलों में लवकुश शर्मा की तलाश थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल में तलाशी अभियान चला रही थी. संभावना है कि पुलिस उसे रिमांड पर ले सकती है.
लवकुश शर्मा के पास दो वोटर कार्ड, नौ मोबाइल व 24 सिमकार्ड बरामद हुए हैं.
उसपर इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद से एक करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप है. उसने रांची में अपने सहयोगियों के नाम भी बताये, जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. लवकुश पर पहले एक लाख रुपये का इनाम घोषित करने का प्रस्ताव रांची पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के पास भेजा था. बाद में उसके खिलाफ दो लाख रुपये इनाम घोषित करने की अनुशंसा रांची पुलिस ने पुलिस मुख्यालय से की थी. लेकिन इनाम के प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलनी बाकी है.