जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में मॉडर्न आउटफिट में आदिवासी बालाओं ने रैंप पर कैटवाक कर जलवा बिखेरा. मौका था ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन द्वारा मॉडर्न राउंड का दूसरा दिन. अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित मिस इंडिया इंडीजिनस ब्यूटी कॉन्टेस्ट 2017 में झारखंड, बंगाल व ओडिशा की मॉडलों ने भाग लिया था. शुक्रवार को वेस्टर्न राउंड में रैंप पर आधुनिक परिधानों को पहनकर उतरी.
आदिवासी मॉडलों का टैलेंट देखते बन रहा था. जजों ने उन्हें आर्ट बनाने को कहा साथ ही आदिवासी भाषा-संस्कृति संबंधित कई प्रश्न पूछे. उनकी हाजिर जवाबी ने दर्शकों को दंग कर दिया. चूंकि इस कार्यक्रम के माध्यम के आदिवासी युवतियों में उनकी भाषा-संस्कृति व समाज के प्रति प्रेम को जगाना था. इसलिए उन्हें रोने की एक्टिंग भी करने को कहा गया. वे इस परीक्षा में अव्वल रही. आदिवासी बालाओं को बारीकी से परखने के लिए बेंगलुरु से साउथ इंडिया की फिल्म की एक्ट्रेस व मॉडल खुशी महतो, वरिष्ठ पत्रकार व फिल्म निर्माता विनय पूरती मौजूद थे.
पुरस्कार श्रेणी में इन्हें मिला नामिनेशन
1. बेस्ट चाइल्ड एक्टर
लुखी – फिल्म बोनोदोल
मार्शल हांसदा – फिल्म तोड़े सुतम
उर्मिला मुर्मू – फिल्म दुलाड दो चेदाअ नोंकाना
2. बेस्ट कोरियोग्राफर
पिंटू – फिल्म देला गाते देला
राज मार्डी – फिल्म दुलाड सेंगेल
मनोज हेंब्रम – फिल्मरोफा
3. बेस्ट फिमेल सिंगर
सुषमा – फिल्म देला गाते देला
सुषमा – फिल्म दुलाड दो चेदाअ नोंकाना
रूपाली – फिल्म रोफा
4. बेस्ट गीतकार
जोना किस्कू – फिल्म बोनोदोल
केसी हेंब्रम – फिल्म देला गाते देला
सूरज सिरजोन – फिल्म दुलाड दो चेदाअ नोंकाना
5. बेस्ट मेल सिंगर
सावन मुर्मू – फिल्म दुलाड सेंगेल
जादू टुडू – फिल्म देला गाते देला
जादू टुडू – फिल्म दुलाड दो चेदाअ नोंकाना
6. बेस्ट चरित्र अभिनेत्री
मेरीज टुडू – फिल्म गो तोवा दारे
पार्वती टुडू – फिल्म रोफा
गंगारानी थापा – फिल्म दुलाड दो चेदाअ नोंकाना
7. बेस्त चरित्र अभिनेता
पीतांबर हांसदा – फिल्म तोडे सुतम
8. बेस्ट विलेन
केसी हेंब्रम – फिल्म देला गाते देला
शंकर पंडित – फिल्म गो तोवा दारे
राजेन बास्के – फिल्म बोनोदोल
9. बेस्ट कॉमेडियन
राज मार्डी – फिल्म दुलाड सेंगेल
कस्तुरी – फिल्म रोफा
10. बेस्ट स्टोरी
दशमत – फिल्म दुलाड दो चेदाअ नोंकाना
सिंगराई-प्रदीप – फिल्म देला गाते देला
दशमत हेंब्रम – फिल्म तोडे सुतम
12. बेस्ट अभिनेत्री
बीरबाहा – फिल्म तोडे सुतम
मामुनी – फिल्म रोफा
सोनी – फिल्म दुलाड दो चेदाअ नोंकाना
13. बेस्ट अभिनेता
रघु टुडू – फिल्म दुलाड सेंगेल
दशरथ हांसदा – फिल्म रोफा
दशरथ हांसदा – फिल्म तोडे सुतम
14. बेस्ट निर्देशक
गंगारानी थापा – फिल्म दुलाड दो चेदाअ नोंकाना
केसी हेंब्रम – फिल्म देला गाते देला
दशरथ हांसदा – फिल्म रोफा
15. बेस्ट फिल्म
देला गाते देला – फिल्म एभेन फिल्म
रोफा – फिल्म चुनू फिल्म
तोडे सुतम – फिल्म सागुन फिल्म
गोपाल मैदान में सिने अवार्ड समारोह शनिवारको
बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में शनिवार को रंगारंग सतरंगी कार्यक्रम के बीच सिने अवार्ड समारोह का आयोजन होगा. इसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस सरीखे 15 केटेगरी में पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने बिष्टुपुर माइकल जॉन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही.
उन्होंने बताया कि आइसफा सिने अवार्ड समारोह की सारी तैयारी पूरी हो गयी है. अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री अमर बाउरी शिरकत करेंगे. इसके लिए संताली सिने जगत के कई कलाकार शिरकत कर रहे हैं.
आदिवासी बालाओं में दुनिया जीतने का है दम : खुशी महतो
दक्षिण भारत की अभिनेत्री व मॉडल खुशी महतो ने बताया कि झारखंड की आदिवासी बालाओं में दुनिया को जीतने का दम है. यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कमी है तो बस जौहरी नजरों व उचित देने वालों की. युवतियों में अच्छा टैलेंट है. इन्हें अच्छा मार्गदर्शन मिल जाये. देश व दुनिया के पटल पर समाज व देश का नाम रौशन करेंगी. झारखंड में अखिल भारतीय स्तर पर आदिवासी बालिकाओं को प्रोत्साहित करने व बढ़ावा देने ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. आने वाले दिनों इसका स्वरूप और ज्यादा बडा होगा.