25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमेशदपुर : एक मां ने किया अपने ही जिगर के टुकड़े का सौदा, तलाश में भटक रहा बाप

पटना/जमशेदपुर : तीन साल पहले बिहार के जहानाबाद जिले स्थित मखदुमपुर थाना क्षेत्र के केवटार निवासी सुशील मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ही नेर गांव निवासी निभा से प्रेम विवाह कर रह रहा था, तब उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी पत्नी निभा (बदला हुआ नाम) के साथ नहीं निभेगी और यह प्रेम […]

पटना/जमशेदपुर : तीन साल पहले बिहार के जहानाबाद जिले स्थित मखदुमपुर थाना क्षेत्र के केवटार निवासी सुशील मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ही नेर गांव निवासी निभा से प्रेम विवाह कर रह रहा था, तब उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी पत्नी निभा (बदला हुआ नाम) के साथ नहीं निभेगी और यह प्रेम विवाह टूटने के कगार पर पहुंच जायेगा. आलम यह कि शादी के बाद दोनों को एक संतान के रूप में पुत्र रत्न की प्राप्ति भी हुई, लेकिन दोनों में नहीं निभने के कारण पति-पत्नी अलग-अलग रहने लगे. फिलहाल, दोनों का रिश्ता टूटने के साथ ही तलाक हो गया, लेकिन बेटा पत्नी के पास ही रहता है. पति सुशील का आरोप है कि उसकी पूर्व पत्नी ने उसके बेटे को बेच दिया है.

बेटे को मां ने बेचा

पति सुशील का आरोप है कि उसकी निभा का कई लड़कों के साथ प्रेम संबंध है और उसने झांसे में रखकर उसके साथ प्रेम विवाह किया था. उनका कहना है कि वर्ष 2014 में उन्होंने निभा के साथ प्रेम विवाह किया था. इसके एक साल बाद 12 जनवरी, 2015 को एक बेटा हुआ. इसके बाद वह जमशेदपुर में जाकर नौकरी करने लगे. सुशील का आरोप है कि लड़की का कई लड़कों के साथ अवैध संबंध होने की वजह से तलाक भी हो गया है. सुशील ने बताया कि 18 अक्तूबर, 2015 को तलाक होने के बाद निभा बच्चे को अपने साथ यह कहकर ले गयी कि वह उसकी अच्छी तरह से देखभाल करेगी. इसके बाद सुशील को पता चला कि निभा ने उनके बेटे को किसी के हाथों बेच दिया है.

बेटे का नहीं है कुछ अता-पता

कई जगहों पर खोज-बीन करने के बाद भी बेटे के संबंध में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. उनका कहना है कि बेटे को बेचे जाने के संबंध में उन्होंने पटना के सिटी एसपी चंदन कुशवाहा के पास मामला भी दर्ज कराया है. सुशील ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शिकायत पर पटना पुलिस ने उनकी पूर्व पत्नी निभा और उसके वर्तमान पति नवनीत कुमार को गिरफ्तार भी किया, लेकिन उन दोनों को जल्द ही रिहा भी कर दिया गया. पुलिस ने यह कहते हुए मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है कि बच्चा जमशेदपुर से बेचा गया है, इसलिए केस भी वहीं दर्ज होगा. उन्होंने बताया कि बेटे की तलाश में वे अब जमशेदपुर पुलिस के पास चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें