सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष राहुल राज ने उपस्थित पदाधिकारियों को संस्था के तरफ से बुके प्रदान कर सम्मानित किया. संस्था के द्वारा सम्मानित होने के उपरांत जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कहा कि यह सम्मान सम्मारोह नहीं बल्कि यहां की जनता और संस्था के द्वारा प्रेम स्वरूप भेंट है.
मुझे इस बात की खुशी है कि औरंगाबाद की जनता और यहां की समाजसेवी संस्थाएं प्रशासन के साथ कंधे में कंधे मिलाकर चलते है. इसी का परिणाम है कि रामनवमी जैसे पर्व आपसी भाईचारे के माहौल में संपन्न हुआ. जिलाधिकारी ने एनटीपीसी परिायोजना, गांधी मैदान में बनने वाले स्टेडियम, सूर्य नगरी देव के विकास के साथ-साथ देव द्वार, नगर भवन,रमेश चौक का हो रहे विकास का भी खुलकर चर्चा की. जिलाधिकारी अपने संबोधन के अंतिम क्षण में यह कहते हुए भावुक हो गये कि मैं यहां रहू या न रहू विकास की रफ्तार नहीं रूकेगी.
एसपी सत्यप्रकाश ने भी संस्था के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि पुलिस यहां की जनता की सेवा में ईमानदारी से कार्य करेगी. एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने भी सम्मान समारोह के लिये आर्यन महाजन संस्था की प्रशंसा की . एसडीपीओ पीएन साहू ने भी कहा कि इस तरह के सम्मान देना यहां के लोग बहुत ही अच्छी तरह से जानते है. आयोजन में प्रमुख रूप से नगर पर्षद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिव गुप्ता,शहर के प्रमुख व्यवसायी कृष्णा कुमार पिंटू, वार्ड पार्षद सिकंदर हयात, तुफैल अहमद, एहसान अहमद, विजय मेहता,सरस्वती अराध्य समिति के पंकज वर्मा,आर्यन महाजन नाटय परिषद के उमाशंकर प्रसाद,मनोज चौधरी, विक्रम कुमार, निरज शर्मा, लप्पू गुप्ता,सत्यप्रकाश,प्रकाश यादव,सागर कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे.