10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यीशु के संदेश को जीवन में उतारें

जुटे मसीही विश्वासी हजारीबाग : प्रभु रूपांतरण महागिरजा घर कैथोलिक आश्रम में गुरुवार को पुण्य वृहस्पतिवार मनाया गया. मौके पर मिस्सा पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें बिशप आनंद जोजो के साथ फादर अंतोनी, फादर दया, फादर पीजे जेम्स, फादर राजेश, यीशु समाज के प्रोविंशियल फादर संतोष मिंज समेत 30 पुरोहित शामिल हुए. पुण्य […]

जुटे मसीही विश्वासी
हजारीबाग : प्रभु रूपांतरण महागिरजा घर कैथोलिक आश्रम में गुरुवार को पुण्य वृहस्पतिवार मनाया गया. मौके पर मिस्सा पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें बिशप आनंद जोजो के साथ फादर अंतोनी, फादर दया, फादर पीजे जेम्स, फादर राजेश, यीशु समाज के प्रोविंशियल फादर संतोष मिंज समेत 30 पुरोहित शामिल हुए. पुण्य वृहस्पतिवार यीशु द्वारा पवित्र यूखरिस्त की स्थापना, पवित्र पुरोहिताई एवं प्रेम व सेवा का उदाहरण पेश करते हुए 12 शिष्यों का पैर धोना, धर्म के इन्ही तीन बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षित करता है.
बिशप आनंद जोजो ने 12 शिष्यों के पैर धोकर उस परंपरा को निभाया. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यीशु के जीवन का लक्ष्य, उनका प्रेम, सेवा एवं आत्मसमर्पण को अनुयायी जीवन में उतारें.
मौके पर कैथोलिक सभा अध्यक्ष पीटर पॉल, महिला संघ, युवा संघ एवं कलिसिया शामिल हुए. इससे पहले चर्च में कार्मेल स्कूल की सिस्टर एवं छात्राओं की ओर से मधुर संगीत प्रस्तुत किये गये. शाम छह बजे से रात 12 बजे तक पवित्र यूखरिस्त की आराधना व प्रार्थना होगी. 14 अप्रैल को गुड फ्राइडे को क्रूस का रास्ता तीन बजे कैथोलिक आश्रम चर्च में होगा. इसमें बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी जुटेंगे. कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें