Advertisement
स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं भी होंगी सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्थापना दिवस को लेकर पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 30 अप्रैल को प्रस्तावित स्थापना दिवस कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित […]
सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं भी होंगी
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्थापना दिवस को लेकर पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 30 अप्रैल को प्रस्तावित स्थापना दिवस कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी.
स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. नगरपालिका क्षेेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने तथा जिला में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई करने का निर्देश नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया. सरकारी भवनों की साफ -सफाई के अलावा विद्युत साज सज्जा करने का निर्देश भी दिया गया. स्वच्छता विषय पर चर्चा करते हुए पीएचइडी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया.
स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को सुबह 7:00 बजे प्रभात फेरी का आयोजन सुनिश्चित करने को कहा गया. इसके अलावा 11:00 बजे छात्र-छात्राओं के बीच निबंधन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कराने की बात कही गयी. अपराह्न 4.30 बजे से प्रशासन तथा मीडिया के बीच फैंसी वॉलीबॉल मैच खेला जायेगा. शाम 6.30 बजे से नगर भवन सिमडेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. साथ ही ओडीएफ पंचायत तथा राजस्व ग्राम की मुखिया व जलसहिया को सम्मानित किया जायेगा.
बैठक में उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मो फैज अहमद मुमताज, सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ, डीआरडीए निदेशक पूर्णचंद्र कुंकल, आइटीडीए निदेशक बी माहेश्वरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नंद जी राम, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक भूषण, कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू व डीएसपी प्रदीप उरांव के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement