13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्तन सुन निहाल हुए सिख संगत

झुमरीतिलैया : गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरुवार को वैशाखी पर्व धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में विभिन्न ने धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर गुरुद्वारा परिसर में एक विशेष दीवान का आयोजन किया गया. इसमें बनारस से आये सरदार नरेंद्र सिंह व साथी रागी जत्था ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर […]

झुमरीतिलैया : गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरुवार को वैशाखी पर्व धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में विभिन्न ने धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर गुरुद्वारा परिसर में एक विशेष दीवान का आयोजन किया गया. इसमें बनारस से आये सरदार नरेंद्र सिंह व साथी रागी जत्था ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर सिख संगत को निहाल किया. इसके अलावा स्थानीय रागी जत्थों में गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा के रागी पवन सिंह परवाना गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के रागी राजा सिंह ने भी शानदार भजन कीर्तन प्रस्तुत किया.
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार मुंशी सिंह छाबड़ा सचिव हरजीत सिंह सलूजा व कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह गोल्डन ने बैसाखी की शुभकामनाएं सिख संगत को दी. इस अवसर पर सामूहिक अरदास व लंगर का आयोजन किया गया. इसमें सिख संगत के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हुए.
लंगर की व्यवस्था सरदार मुंशी सिंह छाबड़ा व यशवंत सिंह छाबड़ा की ओर से की गयी थी. पेयजल की व्यवस्था मनोज सलूजा द्वारा की गयी थी. मौके पर सरदार नरेंद्र सिंह सलूजा, पुरुषोत्तम लाल सलूजा, जसबीर सिंह सलूजा, अनिल सलूजा, गुरुचरण सिंह बग्गा, किशोरी लाल भाटिया, रवींद्र सिंह सलूजा, मनजीत सिंह छाबड़ा, हरिशचंद्र होरा, महेंद्र सिंह हुड्डा, राजीव मुटनेजा, मनजीत सिंह, सोनी समेत काफी संख्या में सिख संगत के लोग उपस्थित थे. दीवान कार्यक्रम का संचालन कंवलजीत सिंह ने किया. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा व जगदीश सलूजा भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें