19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी प्रखंड में भाजपा को नहीं मिली बढ़त, हिरणपुर व अमड़ापाड़ा में वोट का अंतर कम रहा, लिट्टीपाड़ा प्रखंड में झामुमो को सबसे अधिक वोट

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को किसी प्रखंड में बढ़त नहीं मिली है. पार्टी को सभी प्रखंडों में दूसरे नंबर पर रही है. गोपीकांदर प्रखंड में भाजपा को काफी कम वोट मिले. वहां झामुमो को 10146 वोट मिला, जबकि भाजपा को महज 6016 वोट ही मिले. हिरणपुर व आमड़ापाड़ा में वोट का अंतर कम […]

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को किसी प्रखंड में बढ़त नहीं मिली है. पार्टी को सभी प्रखंडों में दूसरे नंबर पर रही है. गोपीकांदर प्रखंड में भाजपा को काफी कम वोट मिले. वहां झामुमो को 10146 वोट मिला, जबकि भाजपा को महज 6016 वोट ही मिले. हिरणपुर व आमड़ापाड़ा में वोट का अंतर कम रहा. क्योंकि हिरणपुर व आमड़ापाड़ा के शहरी इलाके में भाजपा को वोट मिले हैं.
लिट्टीपाड़ा में 5176 वोटों की लीड
लिट्टीपाड़ा प्रखंड झामुमो को 5176 वोटों की लीड मिली है. गोपीकांदर प्रखंड में पार्टी को 4130 वोटों की लीड मिली. इस तरह से देखा जाये, तो लिट्टीपाड़ा और गोपीकांदर में भाजपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा. इसके अलावा हिरणपुर में भी झामुमो को 2570 वोट और आमड़ापाड़ा में 1024 वोटों की लीड मिली. इस चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन देखा जाये तो हिरणपुर और आमड़ापाड़ा में बेहतर रहा.

पूरे चुनावी परिदृश्य और वोटों का रूझान देखें तो लिट्टीपाड़ा विधानसभा चुनाव में आदिवासी व अल्पसंख्यक वोट भाजपा के खिलाफ एकजुट हुए. वहीं प्रखंडों के शहरी इलाके में अन्य वर्गों का वोट भाजपा को मिला. यही कारण है कि भाजपा ने आदिवासी वोटों तक पहुंच बनाने में कामयाबी तो हासिल की, लेकिन अल्पसंख्यकों का दिल नहीं जीत पाये. पहाड़िया कार्ड जो भाजपा ने खेला था, उससे उसे फायदा तो हुआ लेकिन जो पहाड़िया क्रिश्चन हैं, वे भाजपा के साथ नहीं गये. आमड़ापाड़ा में झाविमो ने कहीं न कहीं भाजपा का खेल बिगाड़ दिया. क्योंकि आमड़ापाड़ा में झाविमो के किस्टो सोरेन को मिला है. पार्टी को पूरे चुनाव में नौ हजार से अधिक मत मिले हैं. इस तरह से देखा जाये तो इस चुनाव में अदिवासी वोटों का बिखराव नहीं हुआ, लेकिन झाविमो और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा का खेल बिगाड़ दिया.

कहां किसे कितना वोट मिला
लिट्टीपाड़ा
झामुमो : 23665
भाजपा : 18489
अंतर : 5176
हिरणपुर
झामुमो : 18603
भाजपा : 16033
अंतर : 2570
अमड़ापाड़ा
झामुमो : 13137
भाजपा : 12113
अंतर : 1024
गोपीकांदर
झामुमो : 10146
भाजपा : 6016
अंतर : 4130

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें