अगजनी. बुधवार देर रात की घटना, थाने में दिया आवेदन
Advertisement
दो हजार बोझा गेहूं जलाया
अगजनी. बुधवार देर रात की घटना, थाने में दिया आवेदन लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव निवासी स्व हारो यादव के पुत्र उपेंद्र यादव व दशरथ यादव ने अपने दो हजार गेहूं के बोझा में आग लगा देने तथा मारपीट करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में दोनों भाइयों […]
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव निवासी स्व हारो यादव के पुत्र उपेंद्र यादव व दशरथ यादव ने अपने दो हजार गेहूं के बोझा में आग लगा देने तथा मारपीट करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में दोनों भाइयों ने कहा कि बुधवार की रात दोनों भाई अपने खलिहान में बने मचान पर बैठकर अपने दो हजार गेहूं के बोझा की रखवाली कर रहे थे. तभी रात के लगभग 12:30 बजे लगभग 12-13 लोग पश्चिम दिशा से आये व उनके गेहूं के बोझा में आग लगा दी. जब दोनों भाई इसका विरोध करने गये तो उन लोगों ने इनके साथ मारपीट कर आग के हवाले कर देने की बात कही. इससे दोनों भाई जान बचा कर भागे.
कुछ दूर जाने पर रुक कर देखा तो गांव के ही स्व बाढू यादव के चार पुत्र रविशंकर यादव, विकास यादव, मिथिलेश यादव, मुरारी यादव व इनके चचेरे भाई स्व सहदेव यादव के पुत्र अजय यादव इनको पकड़ने के लिए दौड़े. इसी क्रम में इन लोगों ने उक्त लोगों को पहचाना. आवेदन में कहा गया कि भागने के क्रम में मचान पर इनका कुर्ता छूट गया, जिसमें रखा 4 हजार रुपये को वे लोग लेकर चले गये. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने अगलगी की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक पीड़ित की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. वहीं दोनों भाइयों ने बताया कि थाना में आवेदन दे दिया गया है, लेकिन थानाध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो पायी है.
इधर टाउन थाना क्षेत्र के ही महिसोना ग्राम में फल्टून राम, मंटून राम एवं गणेश प्रसाद की खपरैल घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग लगने की जानकारी मिलते ही अग्निशामक दस्ता ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. वहीं सदर प्रखंड के रेहुआ गांव में घुटलाल यादव के पुत्र घुटर यादव के खलिहान में रखे गेहूं के भूसा में आग जाने से लगभग 10 मन भूसा जल कर राख हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement