29 मार्च को बच्चों का ड्रेस व स्केच पेन खरीदने गयी थी, वापस नहीं आयी
Advertisement
16 दिनों के बाद भी लापता मां व दो बच्चों का नहीं मिला सुराग
29 मार्च को बच्चों का ड्रेस व स्केच पेन खरीदने गयी थी, वापस नहीं आयी पति ने अपहरण की करायी थी रिपोर्ट दर्ज सहरसा : 29 मार्च को कैलाशपुरी वार्ड नंबर 34 से अपने दो बच्चों के साथ गायब हुई महिला का 16 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. जबकि इस संबंध […]
पति ने अपहरण की करायी थी रिपोर्ट दर्ज
सहरसा : 29 मार्च को कैलाशपुरी वार्ड नंबर 34 से अपने दो बच्चों के साथ गायब हुई महिला का 16 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. जबकि इस संबंध में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. पत्नी व बच्चों के नहीं मिलने से महिला का पति सुमन कुमार झा बदहवाश हैं और उनकी खोज में दर-दर भटक रहे हैं. श्री झा ने बताया कि 29 मार्च को उनकी पत्नी शकुंतला देवी, पुत्र सक्षम कुमार व पुत्री साक्षी कुमारी स्कूल ड्रेस व स्केच पेन खरीदने की बात कह घर से निकले थे. समय बीतता गया. इस दौरान उसके मोबाइल पर कॉल किया जाता रहा. लेकिन हर बार स्विच ऑफ आता रहा. चिंता बढ़ती गयी तो परिवार के लोगों ने आसपास व सगे संबंधियों के यहां संपर्क करना शुरू किया. लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका.
उसी दौरान मुहल्ले के विकास कुमार झा ने बताया कि 12 बजे उसने नगर परिषद चौक के पास खड़ी चार पहिया गाड़ी के पास दोनों बच्चों की ट्यूटर आरती सिंह व उसके भाई सुमित कुमार सिंह के साथ देखा था. जब वे आरती के पिता देवेंद्र सिंह के घर जानकारी लेने पहुंचे तो पता चला कि वे तीनों भी घटना के दिन से ही फरार हैं. पीड़ित पति ने देवेंद्र सिंह, उनके पुत्र सुमित व शिक्षिका पुत्री आरती सिंह ने साजिश रच उनकी पत्नी व बच्चों को लापता कर कर दिया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से शीघ्र व सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement