दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के केवटा के पगड़ा कोठी पुल के समीप दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने सोलर लाइट व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर 1.73 लाख रुपये लूट लिये. घटना थाना रोड स्थित रवि सोलर लाइट के मालिक केवटा वार्ड 11 निवासी रामविलास चौधरी के पुत्र कामेश्वर चौधरी के साथ गुरुवार की दोपहर घटी. वह समस्तीपुर व बनघारा से
Advertisement
सोलर लाइट कारोबारी से पिस्तौल के बल पर 1.73 लाख रुपये की लूट
दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के केवटा के पगड़ा कोठी पुल के समीप दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने सोलर लाइट व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर 1.73 लाख रुपये लूट लिये. घटना थाना रोड स्थित रवि सोलर लाइट के मालिक केवटा वार्ड 11 निवासी रामविलास चौधरी के पुत्र कामेश्वर चौधरी के साथ गुरुवार […]
सोलर लाइट कारोबारी
तगादे वसूल
कर अपने केवटा स्थित घर लौट रहे थे. व्यवसायी ने थाने पहुंच कर इसकी शिकायत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की. थाने पर पुलिस के समक्ष लूट के शिकार बने व्यवसायी ने बताया कि वह अपने प्रतिष्ठान के बकाये तगादे के लिए बाइक से समस्तीपुर गये. फिर बनघारा में तगादा वसूली कर दलसिंहसराय के केवटा स्थित घर लौट रहे थ़े
इसी दौरान लाल व काले रंग की बिना नंबरवाली नयी बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक दिया. फिर पिस्तौल सटा कर उनसे पास में रखे 1.73 लाख रुपये लूट लिये. फिर केवटा पगड़ा कोठी पुल की ओर भाग निकल़े मामले को लेकर थानाध्यक्ष नरेश पासवान के नेतृत्व में थाने की पुलिस आवश्यक कार्रवाई के साथ ही अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement