14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक शाखा प्रबंधक के बयान पर प्राथमिकी

डकैती कांड. 36 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ 1.70 लाख नकदी, 10 भर स्वर्णाभूषण, पांच मोबाइल व आइ-20 कार समेत अन्य सामान लूट की कही गयी बात दलसिंहसराय : शहर के वीआइपी कॉलोनी में मंगलवार की देर रात घटित एलआइसी के सहायक शाखा प्रबंधक के घर डकैती मामले को लेकर थाने में मामले की […]

डकैती कांड. 36 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ

1.70 लाख नकदी, 10 भर स्वर्णाभूषण, पांच मोबाइल व आइ-20 कार समेत अन्य सामान लूट की कही गयी बात
दलसिंहसराय : शहर के वीआइपी कॉलोनी में मंगलवार की देर रात घटित एलआइसी के सहायक शाखा प्रबंधक के घर डकैती मामले को लेकर थाने में मामले की प्राथमिकी कांड संख्या 92/2017 दर्ज की गयी है़ सहायक शाखा प्रबंधक कुमार भारतेंदू दीपक के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 1.70 लाख रुपये नकदी, दसभर के करीब तीन लाख रुपये के स्वर्णाभूषण, पांच मोबाइल व उनकी आई-20 कार समेत अन्य सामान लूट लेने की बात कही गयी है़
प्राथमिकी में कहा गया है कि मंगलवार की देर रात करीब 1.30 बजे जब घर के सब लोग सो रहे थे, तो खटाक की आवाज दरवाजा की तरफ से आने पर वे और उनकी पत्नी व बहन अपना कमरे का दरबाजा खोलकर बाहर डाइनिंग रूम में निकल़े तभी सीढ़ी पैशेज के पश्चिम दरवाजा का अंदर का छिटकली धक्का देकर तोड़कर कर अंदर घुसे सात-आठ की संख्या में अज्ञात अपराधी अंदर घुस आये, जिनके चेहेरे कपड़े से ढंके थ़े हाथ में पिस्तौल व दाब लिए अपराधियों ने तीनों को पिस्तौल सटाकर जल्दी सामान निकालने नहीं तो गोली मार देने की बात कही और तीनों को एक कमरे में ले गया़ वहां अपराधियों ने सभी सामान को तितर-बितर करते हुए आलमीरा,
शर्ट की जेब व अन्य जगहों पर रखे करीब 1.70 लाख रुपये नकदी ले लिये और उन तीनों के शरीर में पहने स्वर्णाभूषण, पांच मोबाइल, एटीएम समेत अन्य सामान उनके बच्चे के रखे स्कूल बैग में रख उनके गेस्ट रूम में रखे उनकी आई-20 कार की चाबी ले उन तीनों के हाथ-पैर व मुंह बांध कर उन्हें अलग-अलग कमरों में बंद कर बाहर से गेट बंद कर दिया और निकले भागे. घर में बच्चों के लगे फोटो को देख उनलोगों ने बच्चे को ढूंढ़ा और जाते-जाते पुलिस को खबर करने पर गोली मार देने की धमकी दी़ आगे कहा
कि उनकी कार स्टार्ट कर अपराधी निकल गये. तब ऊपर के तल पर सो रहे उनकी रिटायर्ड शिक्षिका मां उर्मिला चौधरी करीब चार बजे आवाज सुनकर नीचे उतरी और कमरों का गेट खालकर सबों को बाहर निकाला और मां के मोबाइल से दिल्ली में रह रहे छोटे भाई आशुतोष आलोक को सूचना देने पर उसने थाने की पुलिस को फोन कर जानकारी दी तब पुलिस मौके पर पहुंची. इधर, मामले को लेकर थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने कहा कि पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें