जहानाबाद : गरमी इस बार अपने तीखे तेवर दिखा रही है. पूर्वी हवा के साथ गरमी नया रिकाॅर्ड बना चुकी है. दिन की शुरुआत सुबह आठ बजे से ही गरम हवाओं के चलने से हो रही. दिन में तपिश स्किन को जलानेवाली थी. मौसम विज्ञानियों का मानना है आनेवाले दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नजर नहीं आयेगा. रविवार से आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. पूर्वी हवा बंगाल की खाड़ी में पिछले 24 घंटे से दबाव बनाये हुई है, जिससे मौसम में काफी ऊमस के साथ गरमी है.
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.1 तथा न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि देर शाम के बाद पूरब से आ रही हवा ने राहत दी. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार फसल भी जल्दी पक गयी. इससे गेहूं के दाने भी असर दिखाई देगा. तेज गरम हवाओं से लू का एहसास होने लगा है. वहीं दिन में तेज धूप के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है.