शिमला : भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अनिल धीमान ने हिमाचल प्रदेश के भोरानी (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर गुरुवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर 8,290 मतों से जीत हासिल की.
भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अनिल धीमान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की प्रोमिला देवी को 8,290 मतों से पराजित किया. धीमान के पक्ष में 24,453 वोट पडे जबकि देवी को 16,144 मत हासिल हुए. भाजपा से बागी होकर चुनाव लडने वाले पवन चंदेल को 4,630 मत मिले. 263 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया.
गौर हो कि यहां पर उपचुनाव के लिए नौ अप्रैल को मतदान हुआ था. भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री ईश्वर दास धीमान के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी. वह 1990 से लगातार छठी बार यहां से निर्वाचित हुये थे और इस बार उनके बेटे अनिल धीमान इस सीट पर विजय हुए हैं.
इसके साथ ही, 68 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा की सदस्य संख्या बढ कर 28 हो गयी है.