पति भी पत्नी पर हो रहे अत्याचार का विरोध नहीं करता था. इससे तंग आकर प्रमीला अपने मायके चली आयी थी. उसने मंगलवार रात अपने घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.
मृतका के परिवार के लोगों ने उसके पति अरूप सिंह और उसकी सास शारदा सिंह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर उसके पति अरूप सिंह और सास शारदा सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को विधाननगर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने अरूप को चार दिन की पुलिस हिरासत जबकि उसकी मां शारदा को 14 दिन के जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया.