छतरपुर : विद्यालय चलें चलाये अभियान के तहत राजकीय प्लस टू उवि में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन बीडीओ रामरतन वर्णवाल व अंचलाधिकरी विजय हेमराज खलको ने किया
इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि विद्यालय के आसपास के क्षेत्र के बच्चों का शत-प्रतिशत स्कूल में नामांकन हो, इसका प्रयास किया जाना चाहिए. साथ ही बच्चों का विद्यालय में ठहराव हो इसका माहौल बनाने की जरूरत है. कार्यशाला में बीइइओ रामनाथ श्रमिक ने कहा कि विद्यालय में बच्चों का नामांकन व ठहराव के लिए मुखिया सम्मलेन, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का सम्मेलन सह प्रशिक्षण,बाल समागम, कस्तूरबा संगम, शिक्षक समागम निरंतर करायें, जिससे बच्चों का नामांकन व ठहराव हो सके.