मुगमा. एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय के समक्ष बुधवार को दिन भर धरना-प्रदर्शन का दौर चलता रहा. वार्ड सदस्यों व स्वयंसेवकों ने अलग-अलग प्रदर्शन किया. संकल्प ज्योति संस्था द्वारा आयोजित विकास कार्य के प्रशिक्षण शिविर का वार्ड सदस्यों ने विरोध किया. सदस्यों ने बीडीओ के खिलाफ धरना व प्रदर्शन किया. बीडीओ के तबादले की मांग की.
उपप्रमुख अजीत बाउरी, माले नेता नागेंद्र कुमार, धीरज सिंह व दारा बाउरी भी उनकी मांगों का समर्थन करते हुए धरना में शामिल हुए. वार्ड सदस्यों का कहना था कि उन्हें किसी भी मीटिंग व बैठक में नहीं बुलाया जाता है. आज होने वाले प्रशिक्षण शिविर की जानकारी भी नहीं दी गयी. विकास कार्यों की भी जानकारी नहीं दी जाती है. खानापूर्ति कर योजना पारित कर दी जाती है. पंचायत सेवक किसी की बात नहीं मानते हैं.
उनलोगों ने पंचायत सेवकों के भी तबादले की मांग की. धरना की अध्यक्षता मो. मुस्तकीम व संचालन विवेक पाठक ने किया. मौके पर वरुण कुमार साव, कैशर खातून, अनूप मोदी, खुर्शीद अख्तर, मो. वाहिद, कनीजा शाहिदा, नेहा देवी, मीणा देवी व अन्य मौजूद थे.
मानदेय को ले प्रदर्शन : स्वयंसेवकों ने मानदेय को लेकर प्रदर्शन किया. कहना था कि उन लोगों को छह माह से मानदेय नहीं दिया गया है. उनलोगों को क्या काम करना है, वह भी निर्धारित नहीं किया गया है. मौके पर विकास मुखर्जी, दयानंद शर्मा, किरण, टुनटुन, दयानंद ठाकुर, प्रीति कुमारी, शाहीना परवीन, दुर्गा गुप्ता, प्रेम हांसदा, रीतू गुप्ता, अनीश कुमार, रूपा मुखर्जी, कौशिका बनर्जी, विकास कुमार, रवीश कुमार सिंह मौजूद थे. इस दौरान बीडीओ को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. बीडीओ ने संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने व मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.इसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया.