19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर परीक्षा की कॉपी जांचने को ले बैठक

कटिहार : बुधवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कटिहार का एक शिष्ट मंडल की बैठक डीइओ राम सिंह के साथ बैठक की. जिसमें मैट्रिक व इंटर परीक्षा के कॉपी के मूल्यांकन के लिए निजी विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षकों जो स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किए हैं, उनकी सूची का मांग किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष […]

कटिहार : बुधवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कटिहार का एक शिष्ट मंडल की बैठक डीइओ राम सिंह के साथ बैठक की. जिसमें मैट्रिक व इंटर परीक्षा के कॉपी के मूल्यांकन के लिए निजी विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षकों जो स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किए हैं, उनकी सूची का मांग किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके सिंह व महासचिव निखिल झा ने तर्क देते हुए कहा की निजी विद्यालय के शिक्षक नियोजित या वित्त रहित शिक्षकों के विरुद्ध कोई ऐसा कदम नहीं उठायेंगे. जिसके चलते शिक्षकों के बीच आपस में मतभेद हो. इसलिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इसका विरोध करती है.

साथ ही शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष द्वारा दिये गये आवेदन के जिक्र करने पर एसोसिएशन के महासचिव निखिल झा ने बताया कि लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. निजी विद्यालय मेहनत व लगन के साथ काम कर रही है. जिससे शिक्षा की ज्योति जलाने में अहम भूमिका है. कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए समाज में अच्छे काम करने वाले के विरोध में लगे रहते हैं. एसोसिएशन हर बिंदु पर ध्यान रखती है. बैठक में संघ के उपाध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, संयोजक मुरारी झा, सचिव भारत व मुन्ना ठाकुर ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें