Advertisement
तेजस्वी, तेजप्रताप को बरखास्त करने की हिम्मत दिखाएं नीतीश कुमार : सुमो
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री में अगर हिम्मत है तो अपने दो मंत्रियों की बेनामी संपतियों को जब्त कर उन्हें मंत्रिमंडल से बरखास्त करें और गांधी के विचारों व आदर्शों को सच्चे अर्थों में स्थापित करें. उन्होंने कहा कि एक ओर तो गांधी के […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री में अगर हिम्मत है तो अपने दो मंत्रियों की बेनामी संपतियों को जब्त कर उन्हें मंत्रिमंडल से बरखास्त करें और गांधी के विचारों व आदर्शों को सच्चे अर्थों में स्थापित करें. उन्होंने कहा कि एक ओर तो गांधी के बिहार में पदार्पण की सौंवी वर्षगांठ के दिन चंपारण के किसानों-मजदूरों पर लाठी-गोली चला कर सरकार ने उन्हें आत्मदाह करने के लिए विवश किया.
दूसरी ओर अपने मंत्रियों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार पर चुप्पी साध लिया है. गांधी विमर्श के नाम पर आरएसएस और भाजपा को गालियां दिलवाने वाली सरकार की मिट्टी, मॉल और जमीन घोटाले उजागर होने के बाद घिग्घी बंध गयी है. मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था ‘सत्ता में बैठे लोगों को भ्रष्टाचार से कड़ाई से निबटना चाहिए और भ्रष्टाचार की अनदेखी करना घोर अपराध है’ फिर अपनेे मंत्रियों के भ्रष्टाचार की अनदेखी कर क्या मुख्यमंत्री अपराध नहीं कर रहे हैं.
रेलवे के दो होटलों के एवज में 200 करोड़ की बेशकीमती 2 एकड़ जमीन और शराब फैक्टरी के बदले पूरी कंपनी तथा करोड़ों की जमीन हथियाने वाले मंत्रियों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार पर मौन होकर क्या मुख्यमंत्री गांधी के सपनों को साकार कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि करोड़ों की जमीन लूट में शामिल दोनों मंत्रियों ने आखिर मंत्री के तौर पर घोषित अपनी परिसंपतियों में बेनामी जमीन और कंपनियों का जिक्र क्यों नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement